Kamal Nath का Shivraj सरकार पर हमला, कहा- दिखावटी चुनाव लड़ रही है BJP

0

Kamal Nath on BJP: मध्य प्रदेश में चुनावी जंग अपने चरम पर पहुंच चुका है. पक्ष-विपक्ष में एक-दूसरे के उपर आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सत्ताधारी दल भाजपा को लगातार घेरने में लगे हुए हैं. कमलनाथ सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा पर लगातार कटाक्ष कर रहे है और सवाल उठा रहे हैं. वहीं आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा पूरी तरह से हताश हो गई है. भाजपा अब न तो कनिष्ठों को तवज्जों दे रही है और न ही वरिष्ठ को. आगे उन्होंने लिखा कि मध्य प्रदेश से अब बीजेपी का विदाई का समय आ गया है.
बता दें कि कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश में जिस तरह से बीजेपी के वरिष्ठ नेतागण अपने साक्षात्कारों में उनकी अपनी ही पार्टी द्वारा अपनी अवहेलना, उपेक्षा और अपमान की सरेआम बात कर रहे हैं. उससे साबित हो गया है कि कांग्रेस के प्रति जन-समर्थन देखकर बीजेपी पहले ही हताश हो चुकी है और दिखावटी चुनाव लड़ रही है.

भाजपा सरकार दिल्ली से संचालित हो रही है

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि भाजपा दिल्ली से ही मध्य प्रदेशका चुनाव संचालित करके दिखा रही है कि उसे न तो एमपी के नेतृत्व पर विश्वास है, न नेताओं और संगठन पर. दूर से राजतंत्र चलाए जाते हैं. लोकतंत्र नहीं क्योंकि लोकतंत्र की दिशा नीचे से ऊपर की ओर होती है, न कि ऊपर से नीचे, लेकिन ये बात अलोकतांत्रिक बीजेपी की समझ में नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद में Biryani के बाद मांगा रायता तो मिली मौत, तमाशबीन जनता ने बनाया Video

पूर्व मुख्यमंत्री उमा ने जताया था दर्द

बता दें कि अपनी बेबाकी के चलते लगातार चर्चा में रहने वाली भाजपा की फायर ब्रांड नेता व मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने जन आशीर्वाद यात्रा में स्वयं को न बुलाने पर अपना दर्द जाहिर किया था. उनके बयान के बाद कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कटाक्ष भी किया था. हालांकि इस कटाक्ष का जवाब पूर्व सीएम देते हुए कहा था कि सुरजेवाला अपना घर देखे. उमा भारती की तरह ही इंदौर से पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने भी अपना दर्द जाहिर किया था. संभवत: इन दोनों नेताओं के बयान को लेकर ही आज पूर्व सीएम कमलनाथ ने कटाक्ष किया है.

ये भी पढ़ें- Jailor के बाद RajiniKanth की एक और फिल्म की घोषणा, सिनेमाघरों में जल्द दिखेगी Thalaivar 171

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.