Kamalnath का BJP सरकार पर हमला, प्रेसवार्ता कर खोली घोटालों की फाइल
MADHYA PRADESH POLITICS: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से बीजेपी-कांग्रेस अपने जीत का दावा थोक रही है. 17 अगस्त को भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दिया तो वही कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी है. वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव से पहले पुरे फॉर्म में दिख रहे है. आज कमलनाथ ने प्रेसवार्ता किया है और भाजपा सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है.
कोई मेरे ऊपर अंगुली नहीं उठा सकता- कमलनाथ
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ आज प्रेसवार्ता कर आरोप पत्र जारी किया है. उसके बाद उन्होंने कहा कि पिछले 45 वर्ष से मैं राजनीति कर रहा हूं. आज तक मेरे ऊपर कोई उंगली नहीं उठा है. इस दौरान कमलनाथ ने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया.
आगे बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मै 2018 मॉडल का कमलनाथ नहीं हूं. जिस कमलनाथ को आप देख रहे ये 2023 मॉडल है. दरअसल पत्रकारों ने कमलनाथ से पूछा था कि आप भाजपा सरकार के 250 से अधिक घोटालों के फाइलों को सामने लाया है. क्या आप सत्ता में आएंगे तो कार्रवाई करेंगे? वहीं आगे कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार प्रचार, भ्रष्टाचार और अत्याचार की सरकार है.
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar ने बताया अपने दिल्ली दौरे का मकसद कहा- आजकल अफवाहों का दौर…
मैंने सौदा करने से किया था इनकार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुझे इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि हमारी सरकार गिर जाएगी. हमारे पास कई विधायक आए थे और उनका कहना था कि मुझे इतना पैसा मिला है. लेकिन मैंने सौदा करने से इनकार कर दिया. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इन्होंने गोशाला और महाकाल तक को नहीं छोड़ा. जनता का इस एफआईआर पर क्या रिएक्शन है, इसके बाद एक और टीवी पर आया है.
ये भी पढ़ें- एशिया कप में IND Vs PAK मैच के टिकट तुरंत बिके, टिकटों की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.