KRK मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, ट्वीट कर लिखा- जेल में हो सकती है मेरी हत्या…

0

Kamaal Rashid Khan arrested: फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. या फिर यूं कहे कि सुर्खियों से अधिक विवादों में छाए रहते हैं. बीते दिन मुंबई एयरपोर्ट से केआरके को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी जानकारी ​​केआरके ने खुद अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्वीट करके दी है. वहीं कमाल राशिद खान ने पहले अपने गिरफ्तारी को लेकर पोस्ट डाला और फिर उसे डिलीट कर दिया.

केआरके ने ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें कि फिल्म समीक्षक केआरके ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. अपने पोस्ट में कमाल राशिद खान ने लिखा कि मैं बीते एक साल से मुंबई में हूं. मैं अपने सभी तारीखों पर कोर्ट भी जाता हूं. परंतु आज जब मैं नए साल के लिए दुबई के लिए जा रहा था. उस वक्त मुंबई पुलिस ने मुझे एयरपोर्ट से अरेस्ट कर लिया. कमाल राशिद खान ने आगे लिखा कि साल 2016 के मामले में पुलिस के मुताबिक में वांछित हूं. सलमान खान का कहना है कि उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ मेरी वजह से फ्लॉप हुई है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में Mohan Yadav की टीम में 28 मंत्री शामिल, राज्यपाल ने सभी को दिलाई शपथ

केआरके ने पोस्ट किया डिलीट

बता दें कि केआरके ने पोस्ट में आगे लिखा कि अगर किसी भी हालात में पुलिस स्टेशन या जेल में मैं मर जाऊं तो आपको ये पता होना चाहिए कि यह एक हत्या है. साथ ही आप सब जानते हो कि इसके जिम्मेदार कौन हैं? हालांकि अब केआरके ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है और उनके एक्स अकाउंट पर ये दिख नहीं रहा है. इतना ही नहीं बल्कि केआर के को बीते साल भी अरेस्ट किया गया था. बता दें कि जब कमाल राशिद खान 30 अगस्त को दुबई से मुंबई पहुंचे थे, तो पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया. पुलिस के अनुसार साल 2020 में केआरके को उनके विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने क्रिसमस डे पर आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित, बोले- ईसा मसीह के जीवन, संदेश और मूल्यों का दिन…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.