संसद के बाहर Kalyan Banerjee ने की उपराष्ट्रपति Dhankhar की नकल, Rahul Gandhi बना रहे थे विडियो
Kalyan Banerjee Mimicry: सांसदों के निलंबन पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. 92 सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष ने मंगलवार को संसद भवन के प्रवेश द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच, तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee Mimicry) ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की और उनका मजाक उड़ाया. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे और उन्होंने बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाने की नकल को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया.
#WATCH | TMC MP Kalyan Banerjee mimics Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar in Parliament premises pic.twitter.com/naabLIzibY
— ANI (@ANI) December 19, 2023
सदन में सांसदों ने फिर किया हंगामा
आपको बता दें कि संसद की कार्यवाही में बाधा डालने और अमर्यादित आचरण के आरोप में अब तक 92 विपक्षी सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. जिसके चलते मंगलवार को भी संसद में सांसदों ने हंगामा किया. इसके चलते स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. जिसके बाद सदन के बाहर से बेहद चौंकाने वाली हरकतें सामने आईं. इससे पहले कई विपक्षी सांसद ‘लोकतंत्र खतरे में’ और कुछ अन्य नारे लिखी तख्तियां लिए संसद पहुंचे थे. उन्होंने ‘गृह मंत्री इस्तीफा दो’ के नारे के भी पोस्टर शामिल थे.
संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने निलंबित सांसदों के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए. कई विपक्षी सांसद ‘लोकतंत्र खतरे में’ और कुछ अन्य नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे. उन्होंने ‘गृह मंत्री इस्तीफा दो’ के नारे भी लगाए.
ये भी पढ़ें- China Earthquake: चीन में भूकंप से 111 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल, लोगों में दहशत
विपक्ष मांग रहा गृह मंत्री से जवाब
संसद की कार्यवाही से नाखुश सांसदों ने मीडिया के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा, ‘हम सिर्फ यही चाहते हैं कि गृह मंत्री सदन में आएं और सुरक्षा चूक के मुद्दे पर बयान दें. सदन के बाहर बयानबाजी करना उचित नहीं है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी लोकतंत्र की दुहाई देते नजर आए. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने भी कहा, ‘यहां तानाशाही चल रही है, हम इसके खिलाफ लड़ेंगे.’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं