Kalki 2898 AD: ‘कल्कि 2898 एडी’ को दर्शकों से मिला तगड़ा रिस्पॉन्स, इस वजह से धड़ाधड़ बिक रहे फिल्म के टिकट

0

Kalki 2898 AD: प्रभास की नई रिलीज ‘कल्कि 2898 एडी’ से देश और विदेश दोनों में उत्साह फैला हुआ है। इस फिल्म के प्री-रिलीज़ सेल के साथ ही, इसके ओपनिंग दिन की कमाई ने सभी को हैरान कर दिया है। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले दिन देशभर में 95 करोड़ रुपये की भारी कमाई की और सबसे अधिक कलेक्शन यह फिल्म तेलुगु भाषा के क्षेत्र से किया है। हिंदी बेल्ट में भी फिल्म ने पहले दिन के कमाई में धूम मचाई। ‘कल्कि 2898 एडी’ की इस भारी ओपनिंग में पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की भूमिका ने फिल्म की प्री सेल में टिकटों की धूम मचाई।

फिल्म को दर्शकों से मिला तगड़ा रिस्पॉन्स

‘कल्कि 2898 एडी’ को रिलीज से पहले आर्ट चोरी सहित कई आरोपों का भी सामना करना पड़ा लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शको से अच्छा रिव्यू मिला। फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से मेकर्स बेहद खुश हो रहे हैं हालांकि दिलचस्प बात ये है कि ये प्रभास नहीं हैं जो फिल्म के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं बल्कि अमिताभ बच्चन ने कल्कि में सारी लाइमलाइट बटोर ली है।

इस वजह से धड़ाधड़ बिक रहे ‘कल्कि’ के टिकट

80 साल की उम्र में भी अमिताभ अपने दमदार एक्टिंग से हर किसी को हैरान कर रहे हैं फिल्म में अश्वत्थामा की भूमिका में बॉलीवुड के शहंशाह ने दिल जीत लिया है। इसी पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म के टिकटों की भी खूब सेल हो रही है पॉजिटिव रिजल्ट को देखते हुए, पिछले 24 घंटों में केवल बुकमायशो (Book my show) पर 1.1 लाख से ज्यादा लोगों ने कल्कि 2898 एडी देखने के लिए टिकट बुक किए। वहीं, कई ऑफलाइन टिकट बिक्री भी होगी इन सबको देखते हुए साफ लग रहा है कि कल्कि 2898 एडी भारतीय सिनेमा के इतिहास में नया बेंचमार्क सेट करने की ओर बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें- Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर से बचना है तो जरूर अपनाएं ये टिप्स, ब्रेस्ट कैंसर होने से पहले दिखते हैं ये लक्ष्ण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.