Shahrukh Khan की फिल्म Jawan देखकर इमोशनल हुए Kafeel Khan, किंग खान को लिखी चिट्ठी

0

Dr Kafeel Khan: बॉलीवुड के बादशाह अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म जवान हाल ही में रिलीज हुई है. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली है. वहीं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पूर्व डॉक्टर कफील खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार कफील खान इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि फिल्म जवान की कहानी और उनकी रियल लाइफ की कहानी मिलती-जुलती है. इसी को लेकर अब कफील खान ने एक पत्र लिखकर शाहरुख खान का धन्यवाद किया है. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए दिया है.

एक बार फिर गोरखपुर गठन याद आई- कफील खान

बता दें कि अभिनेता को लिखे पत्र को साझा करते हुए कफील खान ने लिखा कि दुर्भाग्यवश मुझे आपका ईमेल नहीं मिला, इसलिए मैं आपको यह लेटर यहां भेज रहा हूं. उन्होंने आगे लिखा कि मैंने हाल ही में आपकी फिल्म जवान को देखा. सिनेमा का उपयोग कर आपने महत्वपूर्ण सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों को उठाया है. आपकी इस असाधारण प्रतिबद्धता के लिए अपनी गहरी सराहना व्यक्त करने के लिए मुझे मजबूर होना पड़ा. उनका कहना है कि फिल्म दिखाया गया अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा का किरदार उनकी जिंदगी से मेल खाता है. जिसका दर्द उन्होंने असल जिंदगी में झेला है.

ये भी पढ़ें- दक्षिण में NDA को एक और झटका, Pawan Kalyan की जनसेना पार्टी ने छोड़ा साथ

सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों को उठाने के लिए धन्यवाद- कफील

दरअसल कफील खान ने अपने पत्र में लिखा कि जवान फिल्म की कहानी मेरे रियल लाइफ के हादसों की याद दिलाती हैं. उन्होंने लिखा कि जवान फिल्म मात्र एक कल्पना है, परंतु वह इसे गोरखपुर की घटना से काफी समान पाते हैं. उन्होंने आगे लिखा कि फिल्म में भले ही अंत में असली अपराधी पकड़ा जाता है. परंतु उनकी असली जिंदगी की कहानी में अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं. कफील खान ने आगे लिखा कि ‘मैं अभी भी अपनी नौकरी वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें- मानसिक परेशानी के चलते Shikhar Dhawan ने पत्नी को दिया तलाक, कोर्ट ने दी बेटे से मिलने की इजाजत!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.