भ्रष्टाचार मामले में तमिलनाडु सरकार के मंत्री K Ponmudi को पत्नी समेत 3 साल की जेल, जानिए क्या है मामला?

0

K Ponmudi Jailed For 3 years: डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री के पोनमुडी को तीन साल की कैद और 50 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है. मंत्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. मंत्री की पत्नी को भी इस पूरे मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराया गया है, हालांकि कोर्ट ने फैसले के क्रियान्वयन पर 30 दिनों के लिए रोक लगा दी है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान मंत्री और उनकी पत्नी ने अपना मेडिकल रिकॉर्ड पेश किया. दोनों दंपत्ति की ओर से कम से कम सजा की गुहार लगाते हुए कहा गया कि यह मामला काफी पुराना है.

डीएमके नेता को तीन साल की जेल

तमिलनाडु के मंत्री के पोनमुडी को तीन साल की सजा सुनाने के साथ ही कोर्ट ने उन पर और उनकी पत्नी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर उसे 6 माह की अतिरिक्त जेल की सजा काटनी होगी. मद्रास उच्च न्यायालय ने सजा को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है, जिससे दोषियों को उच्च अपील के लिए जाने की अनुमति मिल गई है.

ये भी पढ़ें- Elon Musk का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ हुआ डाउन, हजारों यूजर्स ने वैश्विक स्तर पर दर्ज की शिकायत

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि तमिलनाडु के मंत्री के पोनमुडी को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराया गया है. दरअसल यह पूरा मामला 1996-2001 के बीच का बताया जा रहा है जब राज्य में तत्कालीन अन्नाद्रमुक सरकार सत्ता में थी. डीवीएसी ने दावा किया कि पोनमुडी ने 1996-2001 तक राज्य सरकार में मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अवैध संपत्ति अर्जित की. जिसके चलते पोनमुडी और उनकी पत्नी के खिलाफ सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के तहत आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा, Mohammed Shami समेत 26 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.