K Kavita Case: दिल्ली के शराब घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग केस में हिरासत में ली गई के कविता को आज कोर्ट की ओर से बड़ा झटका लगा है. दरअसल आज पीएमएलए कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है. कोर्ट में ईडी की ओर से 5 दिनों की न्याय हिरासत की मांग रखी गई थी, इसके बदले में कोर्ट ने उन्हें 3 दिन की और न्याय हिरासत में भेजा. दरअसल आज उनकी कस्टडी खत्म हो गई थी जिसके बाद आज उनके कोर्ट में पेश किया गया.
बड़ी रिमांड
बीआरएस नेता के कविता ने कोर्ट में जाने से पहले कहा कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है. साथ ही उन्होंने राजनैतिक मामला बताया. के कविता ने कहा की हम कोर्ट में लड़ेंगे. ये राजनीति मामला मंगाढ़त है. वहीं कोर्ट में ईडी ने कहा कि ईडी ने के कविता के फोन की डिटेल निकली है. वहीं ईडी ने आगे कहा की वो के कविता के भतीजे से भी पूछताछ करना चाहती है. वहीं के कविता के लेकिन ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी.
ये भी पढ़ें:- चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, इन विधायकों ने थामा भाजपा का दामन
मामले में क्या पता लगा
ईडी ने कोर्ट में आगे कहा कि पिछले 7 दिनों की जांच में यह पता चला है कि मीका सरन इंडो स्पिरिट्स से हुए कमाई को ट्रांसफर करने में शामिल था. 15 मार्च को कविता के आवास पर तलाशी के दौरान मीका सरन का एक फोन जब्त किया गया. वहीं अब इस मामले में के कविता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. कोर्ट लगातार उनकी रिमांड को बढ़ाती जा रही है. वहीं अब ऐसा माना जा रहा है की के कविता को 3 दिन के बाद फिर से हिरासत में भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- केजरीवाल की पत्नी ने सुनाया केजरीवाल का मैसेज, जानिए जेल के अंदर से क्या बोले केजरीवाल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.