Congress पर Jyotiraditya Scindia का तंज, कहा- ‘CM Shivraj का नकल कर रहे Kamalnath’

0

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पहुंचकर राहुल गांधी से लेकर कमलनाथ तक सब पर निशाना साधा है. वहीं सिंधिया ने कांग्रेस के नेताओं को बॉलीवुड जाने तक की सलाह दे दी. बता दें कि इस बार ग्वालियर-चंबल में सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर हैं, ऐसे में वह यहां चुनाव की घोषणा से पहले ही सक्रिए नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस नेताओं को बॉलीवुड चले जाना चाहिए- सिंधिया

दरअसल मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने कहा कि सरकार बनने पर आईफा अवार्ड कराएंगे. इसी बात पर पलटवार करते हुए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं को अब बॉलीवुड चला जाना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं, किसानों, मजदूरो और नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने साल 2018 में भी आईफा अवार्ड पर अपना ध्यान केंद्रित किया था और अब फिर से सरकार बनने पर दोबाराआईफा अवार्ड कराएंगे. मुझे लगता है कांग्रेस को अपनी बोरिया बिस्तर बांधकर बॉलीवुड चला जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- G-20 समिट को लेकर Rahul का सरकार पर हमला, कहा- ‘मेहमानों से कुत्तों और गरीबों को छुपा रही सरकार’

कांग्रेस कर रही शिवराज का नकल

गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकली है. उस दौरान कांग्रेस की तरफ से रास्ते में प्रदर्शन करने के साथ-साथ बैनर पोस्टर लगा रही है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की बात न करें वहीं सबसे अच्छा है. आगे उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में पोस्टर लगवाना, नारेबाजी करना, यह कांग्रेसियों का क्या नाटक है. कमलनाथ कहते हैं कि चुनाव एक उत्सव है प्रजातंत्र का तो क्या कोई उत्सव में पथराव करता है? आप अपने तरीके से चुनाव लड़िए कौन मना किया है, परंतु आप दूसरे के कामों में अड़ंगा क्यों लगा रहे हैं. वही कांग्रेस अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाडली बहन योजना का नक़ल कर रही है.

ये भी पढ़ें- US Open के फाइनल में Djokovic-Medvedev के बीच खिताबी जंग, तीसरी बार फाइनल में पहुंचे Medvedev

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.