Sonia Gandhi से बात करते दिखे Scindia, राज्य में गरमाई सियासत, दो दर्जन नेता भाजपा से कांग्रेस में लौटे
Jyotiraditya Scindia-Sonia Gandhi: गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज देश के नए संसद भवन का श्रीगणेश किया गया. जहां से कई अनोखी तस्वीरें सामने आ रही हैं. देश के दोनों सदनों को 20 सितंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन इससे पहले जो देखने को मिला वह देश और मध्य प्रदेश की जनता के लिए एक संकेत हो सकता है. दरअसल, पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को सोनिया गांधी के साथ बैठे नजर आए, जिसके बाद राज्य की सियासत गरमा गई.
सोनिया गांधी से बात करते दिखे सिंधिया
दरअसल, कार्यक्रम की शुरुआत से पहले केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सोनिया गांधी से बात करते हुए देखा गया. इस तस्वीर सामने आने के बाद से मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. खबर है कि केंद्रीय मंत्री खुद आगे बढ़कर सोनिया गांधी के पास आए और उनका अभिवादन किया. सोनिया गांधी ने अपनी सीट से खिसक कर सिंधिया को बैठने की जगह दी. इसके बाद पूरे कार्यक्रम के दौरान सिंधिया और सोनिया एक साथ एक ही टेबल वाली सबसे आगे की सीट पर बैठे रहे.
ये भी पढ़ें- India-Canada रिश्तों में बड़ी दरार, विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायुक्त को किया तलब, कहा- 5 दिन में छोड़ें देश
MP में दो दर्जन नेताओं की घर वापसी
गौरतलब है कि एमपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए उनके समर्थक अब घर वापसी कर रहे हैं. अब तक दो दर्जन से ज्यादा नेता कांग्रेस में लौट चुके हैं. अब उन्हें इंदौर में बड़ा झटका लगा है. सोमवार को सिंधिया के करीबी प्रमोद टंडन ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. टंडन ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा है. बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे समय तक कांग्रेस में रहे थे. लेकिन साल 2020 में वह कांग्रेस से नाराज हो गए और बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके कारण राज्य में कांग्रेस की सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बन गए.
ये भी पढ़ें- बिना मेकअप दिखीं Tejasswi Prakash, कैमरा देख कार की तरफ दौड़ीं, यूजर बोले- इससे ज्यादा गोरी तो मैं हूं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं