लोकसभा में पुराने साथियों पर दहाड़े Jyotiraditya Scindia कहा, 20 साल हो गए लेकिन ऐसा दृश्य नहीं…
No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद अधीर रंजन चौधरी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान को लेकर हमलावर दिखे. अपने भाषण के दौरान उन्होंने पुराने मित्र राहुल गांधी और गौरव गोगोई को भी निशाने पर लिया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के चर्चा के दौरान दिए गए बयान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कोशिश रहती है कि व्यक्तिगत हमले नहीं हो. जब राहुल गांधी ने सदन में कहा कि प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है.
सिंधिया ने आगे कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि जिस प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों को विश्व से जोड़ा है, जिस प्रधानमंत्री का पूर्वोत्तर राज्यों से दिल का रिश्ता है. देश के शत्रुओं को पूर्वोत्तर राज्यों से खदेड़ कर भगाया है. जिस प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 370 हटाया हो. मैं विपक्ष को बताना चाहता हूं कि भारत को अलग अलग टुकड़ों में देखने की विचारधारा कांग्रेस की है.
#WATCH | Union Minister Jyotiraditya Scindia says,"…Mujhe 20 saal ho gaye hai iss sansad mai lekin aisa drishya maine do dashak mein nahin dekha hai…Pradhan Mantri ke prati jo shabd istemal kiye gaye hai vipaksh ke dwara mai manta hu sadan ke samne nahi lekin desh ki janta ke… pic.twitter.com/ZVrHWc22q8
— ANI (@ANI) August 10, 2023
अधीर रंजन पर क्या कहा?
सिंधिया ने कहा कि आज मैं NDA के गठबंधन और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने बोलने का मौका दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को देश की चिंता है, न प्रधानमंत्री के पद की चिंता है, न राष्ट्रपति के पद की चिंता है. इन्हें बस इन्हें हैसियत की चिंता है. बता दे कि मुझे संसद में 20 साल हो गए, लेकिन सदन के अंदर ऐसा दृश्य नहीं देखा है. यहां बैठे कुछ लोग सर्वोच्च पद पर बैठे लोगो के ऊपर गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, उन्हें प्रधानमंत्री से माफ़ी मांगनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: Miss Universe की Contestants ने आयोजकों पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा सबके सामने…!
ज्योतिरादित्य सिंधिया क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया?
भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मणिपुर में जो हो रहा वो निंदनीय है, लेकिन भारत के इतिहास के काले पन्ने पलटे तो मैं सवाल करना चाहता हूं कि साल 1964 में बंगाल में हुए दंगे को लेकर ये लोग क्यों चुप थे? 1984 के सिख दंगे पर ये लोग मौन क्यों थे. इस दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई टोकने लगे तो सिंधिया ने कहा सुनने की क्षमता रखिए.
ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, दूसरा दोहरा शतक जड़ ठोकी World Cup की दावेदारी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.