Jyotiraditya Scindia Road Show: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्थानीय लोगों ने किया भव्य स्वागत

0

Jyotiraditya Scindia Road Show: केन्द्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर (Gwalior) की धरती पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य स्वागत हुआ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर आगमन से समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है एयरपोर्ट पर सिंधिया का फूल माला से स्वागत हुआ। सिंधिया के सम्मान में एयरपोर्ट पर गोरखी तक मेगा रोड शो की शुरुआत हो चुकी है मेगा रोड शो के दौरान जगह जगह सिंधिया पर फूलों की बारिश हो रही है, रोड शो के बाद सिंधिया पौधरोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम का लगेगा पौधा 

राजमाता माधवी राजे सिंधिया के नाम पर सिंधिया पौधा लगाएंगे पौधारोपण करने के साथ सिंधिया कुल देवता का दर्शन भी करेंगे। यह जानकरी देना महत्वपूर्ण है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया का चला गया था। राजमाता की इस दुःखद घटना से महल में शोक की लहर उमड़ गई थी। अब सिंधिया महल में सुख-शांति की भावना छाई है। मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट पर जीत का झंडा लहराने वाले सिंधिया को मोदी कैबिनेट में पुनः स्थान मिला है।

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री राव यादवेंद्र सिंह को बड़ी पराजय दी है। उन्हें कुल 9 लाख 23 हजार 302 वोट मिले, जबकि राव यादवेंद्र सिंह ने 3 लाख 82 हजार 373 मत प्राप्त किए हैं। इस तरह, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव को 5 लाख 30 हजार 929 वोटों से जीत लिया है। वे आज एमपीएलए क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे। उनके बेटे महाआर्यमन भी एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीसीसीआई सचिव जय शाह, और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल की अदालती कार्यवाही का वीडियो हटाने का कोर्ट ने सुनीता केजरीवाल को दिया आदेश, 9 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.