Congress की श्राद्ध पोस्टर पर Scindia का पलटवार, कहा- अहंकारी राजनीति उनके अस्तित्व को खत्म करेगा

0

MP Election: इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश का सियासी पारा चढ़ने लगा है. जहां एक तरफ भाजपा नेता कांग्रेस के ऊपर पलटवार कर रहे हैं वहीं कांग्रेस के लोग भाजपा के ऊपर खूब ताने कस रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोला है. दरअसल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को टिकट दिए जाने को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था, मामा का श्राद्ध…श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट.

कांग्रेस पर सिंधिया का पलटवार

दरअसल कांग्रेस के तरफ से हुए इस ट्वीट पर शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नाराजगी जताई. वहीं अब इस मामले में सिंधिया ने कांग्रेस के ऊपर जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देखकर घबरा गई है.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस राजनीति में भाषा और सम्मान को भूल गई है. अब कांग्रेस रोज निचले स्तर की पार्टी बनते जा रही है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिखा कि यदि आप श्राद्ध मनाना चाहते हैं तो अपने सिद्धान्तों के अनुसार मनाएं. वहीं कांग्रेस ने ट्वीट से इंकार करते हुए कहा कि यह ट्वीट हमारे द्वारा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- Ranbir-Rashmika के LipLock का पोस्टर देख भड़के फैंस, मेकर्स ने फिल्म के गाने का पोस्टर किया जारी

प्रदेश में चुनावी तैयारी जोरों पर

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होगा. वहीं मंगलवार (10 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन सदन में बैठक के दौरान आदर्श आचार संहिता के बारे में जानकारी दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में पोलिंग स्टेशन की कुल संख्या 64 हजार 523 है. उन्होंने आगे कहा कि निर्वाचन के लिए प्रत्येक प्रत्याशी अधिकतम 4 फॉर्म भर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें 10,000 रुपए नामांकन शुल्क के तौर पर देने होंगे. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशियों को 5,000 रुपए शुल्क देना होगा.

ये भी पढ़ें- क्यों Afghanistan में आते हैं भूकंप के अधिक झटके जानिए मौत के तांडव का कारण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.