ED की छापेमारी में गिरफ्तार बंगाल के मंत्री Jyotipriya Mallick ने दी प्रतिक्रिया, कहा- साजिश का शिकार हुआ हूं
Jyotipriya Mallick: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने पश्चिम बंगाल के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता ज्योत्रिप्रिया मलिक को गुरुवार देर रात (26 अक्टूबर) गिरफ्तार कर लिया. उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)में भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में अरेस्ट किया गया है. यह गिरफ्तारी ईडी द्वारा कोलकाता के बाहरी इलाके साल्ट लेक में मल्लिक के घर पर तलाशी लेने के 1 दिन बाद हुई.
Jyotipriya को घर से किया अरेस्ट
जब ईडी के ऑफिसर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों की हेल्प से मंत्री को ले जा रहे थे, तभी मीडियाकर्मी धक्का-मुक्की करते हुए उनके आस-पास आ गए, मंत्री ने कहा कि वह गंभीर साजिश का शिकार थे. एजेंसी ने एक ऑफिसर ने कहा कि “पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को राशन वितरण में भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है.” गिरफ्तार मंत्री को साल्ट लेक स्थित उनके घर से बाहर ले जाते समय मीडियाकर्मियों से यह कहते हुए सुना गया कि “मैं एक गंभीर साजिश का शिकार हुआ हूं.”
#WATCH | Kolkata: West Bengal minister Jyotipriya Mallick has been arrested by ED in connection with an alleged case of corruption in rationing distribution.
He says, "I am the victim of a grave conspiracy." pic.twitter.com/gARyddVT41
— ANI (@ANI) October 26, 2023
ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: दुबई में होगी भारत के त्यौहार IPL 2024 की नीलामी, BCCI ने किया तारीखों का ऐलान
राशन वितरण घोटाले का है मामला
एक अधिकारी ने बताया कि ये छापे कई करोड़ रुपये के कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में किया गया है. ऑफिसर ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्थित राज्य के वन मंत्री मलिक के दो घरों पर केंद्रीय बलों की एक टीम के सहयोग से छापा मारा. इस घोटाला का संबंध सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कोविड-19 के कारण लगाए गये लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण में कथित अनियमितताओं से है.केंद्रीय जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने हाल में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के आवासों सहित राज्य में विभिन्न स्थानों पर छापा मारा था.
ये भी पढ़ें- Sunil Gavaskar ने की भविष्यवाणी, इस दिन Virat Kohli तोड़ंगे Sachin के वनडे शतकों का रिकॉर्ड!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.