36 घंटे देरी के बाद आखिरकार स्वदेश लौटे Justin Trudeau, विमान में तकनीकी खराबी के कारण आई दिक्कत

0

Justin Trudeau: जी20 सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आखिरकार अपने देश लौट गये हैं. दरअसल, उनके देर से लौटने की वजह उनके विमान में तकनीकी खराबी बताई जा रही है. जिसके चलते ट्रूडो को 36 घंटे देर तक भारत में रहना पड़ा. बता दें कि ट्रूडो और उनका प्रतिनिधिमंडल 8 सितंबर को भारत आए थे लेकिन लौटते समय उनके एयरबस विमान में खराबी के कारण ट्रूडो को शहर में अपना प्रवास बढ़ाना पड़ा.

पीएमओ ने जारी किया बयान

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मीडिया को इंटरव्यू में बताया कि तकनीकी समस्या हल हो गई है और विमान को उड़ान भरने की मंजूरी मिल गई है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ट्रूडो को छोड़ने के लिए हवाई अड्डे पर थे और उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और सरकार में मेरे सहयोगियों की ओर से, मैं आज श्रीमान को धन्यवाद देने के लिए हवाई अड्डे पर था. कनाडा के माननीय प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को सुरक्षित घर वापसी की शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान

विमान खराब होने के कारण फंस गए थे

बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को जी20 शिखर सम्मेलन में लाने वाला विमान खराब हो गया. जिसके चलते वह दौरा खत्म होने के बाद भारत में ही फंसे रह गए. शिखर सम्मेलन समाप्त होने के बाद रविवार को उनका कनाडा के लिए उड़ान भरने का कार्यक्रम था, लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के कारण उन्हें रुकना पड़ा. उन्हें भारत से वापस कनाडा ले जाने के लिए कनाडा से एक विशेष विमान भी भेजा गया था. लेकिन, उससे पहले ही उनके विमान की मरम्मत कर दी गई.

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma वनडे क्रिकेट में बने 10 हजारी, सचिन-विराट समेत इन भारतीयों के क्लब में हुए शामिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.