Justin Trudeau ने G-20 में भारत की सुरक्षा को बताया कमजोर, साधारण कमरे में ठहरने का किया फैसला
Justin Trudeau: भारत और कनाडा के कूटनीतिक रिश्ते खराब हो रहे हैं। हाल ही में G-20 सम्मेलन में भारत आए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने भारतीय सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए थे। जिसमें कनाडा के प्रतिनिधि मंडल ने द ललित होटल के हाई सिक्योरिटी कमरों की बजाय साधारण कमरों में ठहरने का निर्णय लिया। यही नहीं भारत की तरफ से दिए गए प्रेसिडेंशियल सुइट में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, प्रेसिडेंशियल सुइट को राष्ट्राध्यक्षों के लिए निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों की देखरेख में तैयार करवाया गया था।लेकिन कनाडा प्रतिनिधि ट्रूडो के सुरक्षाकर्मियों ने इसमें ठहरने से मना कर दिया था.
भारतीय सुरक्षा पर ट्रूडो ने नहीं किया विश्वास
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने बताया, कि दिल्ली का ललित होटल जहां ट्रूडो ठहरे थे, वहां सुरक्षा लिहाज से बुलेटप्रूफ ग्लास के साथ सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. हालांकि, ट्रूडो के प्रतिनिधिमंडल ने सुइट में नहीं रहने का फैसला किया और इसके बजाय सामान्य कमरों का चयन किया था. जिससे भारतीय सुरक्षा अधिकारी सकते में आ गए थे। इसी के साथ ट्रूडो के कनाडाई विमान में तकनीकी खराबी के कारण वह 36 घंटे दिल्ली में ज्यादा रुके। लेकिन भारतीय विमान लेने से मना कर दिया था।
ये भी पढ़ें- सारी दुनिया का बोझ उठाने के बाद भी Rahul हुए ट्रोल, लोग बोले- ऐसी बेवकूफी सिर्फ वो ही कर सकते थे
कनाडा पहुंचते ही भारत पर लगाए आरोप
बता दें, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या में भारतीय एजेंसियों की संलिप्तता होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया है। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से इन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- दोबारा भारत दौरे पर आने वाले हैं President Joe Biden, PM Modi ने दिया न्योता, अमेरिकी राजदूत ने बताई वजह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.