दुनिया में भारत की ताकत देख झुके Trudeau, कहा- Canada करीबी रिश्ते बनाने के लिए प्रतिबद्ध

0

India-Canada Row: हाल के दिनों में भारत-कनाडा के बीच खालिस्तान की वजह से काफी दूरियां आई हैं. दोनों देशों (India-Canada Row) के तरफ से काफी तल्खी देखने को मिली है. इसी बीच कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के प्रति एक बार फिर बयान दिया है. नेशनल पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने (Justin Trudeau) कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता थी. परंतु भारत के साथ अभी भी कनाडा घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

ट्रूडो ने विश्व में भारत के बढ़ते प्रभाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि “बेहद महत्वपूर्ण” है कि कनाडा और उसके सहयोगी भारत के साथ जुड़े रहें. उन्होंने (Justin Trudeau) आगे कहा कि “भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक खिलाड़ी है. हमने पिछले साल भी अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति प्रस्तुत की थी, हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं.

भारत के सामने अमेरिका उठाएगा निज्जर की हत्या का मामला- ट्रूडो

बता दें कि ट्रूडो के हवाले से नेशनल पोस्ट ने कहा कि उसी समय, जाहिर तौर पर, कानून के शासन वाले देश हैं. भारत को कनाडा (India-Canada Row) के साथ निज्जर की हत्या पर काम करने की जरूरत है क्योंकि हमें इस मामले के पूरे तथ्य मिले हैं. उन्होंने (Justin Trudeau) आगे कहा कि अमेरिका सरकार से हमें आश्वासन मिला है कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ बैठक में निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका पर लगे आरोपों को उठाएंगे.

कनाडाई प्रधानमंत्री (Justin Trudeau) ने अमेरिकी सरकार का हवाला देते हुए कहा कि भारत सरकार से बात करने में अमेरिका हमेशा साथ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि अमेरिका भारत पर लगे विश्वसनीय आरोपों पर कार्रवाई में शामिल होता है कि नहीं. दरअसल कनाडा यह आरोप लगा रहा है क भारत सरकार के एजेंटों ने कनाडाई धरती पर एक कनाडाई नागरिक (आतंकी निज्जर) की हत्या किया है.

ये भी पढ़ें- Manoj Jha के समर्थन में उतरे RJD प्रमुख Lalu Yadav, कहा- ठाकुरों का कोई अपमान नहीं हुआ

भारत पर ट्रूडो के आरोप के बाद शुरू हुआ विवाद

बता दें कि विवाद की शुरआत 18 सितंबर को कनाडाई हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रधानमंत्री ट्रूडो के बयान के बाद बढ़ गया. उन्होंने कहा कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और निज्जर की हत्या के बीच “संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों” को सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रही है.

वहीं ट्रूडो ने भारत सरकार से इस मामले की तह तक जाने के लिए कनाडा के साथ देने का आग्रह किया था. परंतु भारत ने सभी आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था. भारत ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा कि पीएम ट्रूडो ने अभी तक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के दावे का समर्थन करने के लिए कोई सार्वजनिक सबूत नहीं दिया है. दरअसल ट्रूडो की बयानबाजी से दोनों देशों के बीच पहले तनावपूर्ण संबंध और भी खराब हो गए. भारत ने कनाडा में अपनी वीज़ा सेवाएं निलंबित कर दी हैं.

ये भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन के बाद फर्नीचर मार्केट पहुंचे Rahul Gandhi, कहा- मेरी यात्रा अभी जारी है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.