Kolkata HC जस्टिस का पहले इस्तीफा, फिर बोले- BJP में जाऊंगा, तारीख भी बताई

0

Justice Abhijit Gangopadhyay: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हलचल काफी तेज हो चुकी है. संदेशखाली घटना के बाद सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस बैकफुट पर खेल रही है. इस बीच कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करेंगे. उन्होंने कोलकाता में मंगलवार (5 मार्च, 2024) को बताया कि 7 मार्च, 2024 की दोपहर को हो सकता है वह कार्यक्रम हो, जिसमें वह भाजपा को ज्वॉइन करेंगे.

भाजपा का थामेंगे हाथ

बता दें कि इससे एक दिन पहले पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अभिजीत गंगोपाध्याय मंगलवार (5 मार्च, 2024) की सुबह हाईकोर्ट में चैंबर पहुंचे, जिसके बाद उनकी ओर से त्यागपत्र भेजा गया. सूत्रों ने अनुसार, उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को त्यागपत्र भेजा है. साथ ही इस्तीफे की कॉपियां सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ और कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टी एस शिवज्ञानम को भी भेजीं है.

ये भी पढ़ें: BJP नेता का वीडियो वायरल, एयरपोर्ट का नाम ठीक से ना लेने पर फ्लाइट में ही भड़के नेता

लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव!

दरअसल, पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने 4 मार्च, 2024 को बताया था कि उन्होंने बतौर न्यायाधीश काम पूरा कर लिया है. क्योंकि कुछ वकीलों और वादियों ने उनसे न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था. पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय को भाजपा तमलुक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है. गौरतलब है कि, अभिजीत गंगोपाध्याय बतौर जज 2018 में कोलकाता हाईकोर्ट में नियुक्त किए गए थे. उन्होंने हाजरा कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की है. साथ ही वो राज्य सेवा के अधिकारी भी रहे चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- Tamil Nadu के कोच पर भड़के Dinesh Karthik, रणजी सेमीफाइनल में हार के बाद लगाई जमकर क्लास

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.