JP Nadda on Media Boycott: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने INDIA गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन ने अब पत्रकारों को धमकाना भी शुरु कर दिया है. इस गठबंधन का असली चेहरा अब सामने आ रहा है. हाल ही में दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के निवास पर आयोजित गठबंधन के समन्वय समिति की पहली बैठक हुई. वहीं इस बैठक से पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की.बता दें कि हाल ही में गठबंधन ने ये फैसला लिया है कि उनकें प्रवक्ता उन पत्रकारों कि डिबेट में नहीं जाएंगे जो निष्पक्ष नहीं है.
कांग्रेस ने पहले भी किए ये काम
जेपी नड्डा ने कांग्रेस को उसका इतिहास याद दिलातें हुए कहा की पूर्व में भी ऐसे कई घटनाएं हुई हैं जिसमें कांग्रेस ने पत्रकारों को अपने कब्जे में करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरु ने जिस तरह से स्वतंत्र पत्रकारिता पर प्रहार किया था वो सभी जानते है. बता दें कि उन्होंने कैसे उन पत्रकारों को जेल में डलवा दिया था जिन्होंने उनके खिलाफ आवाज उठाई थी.
ये भी पढ़ें- “सेना के जवान गवां रहे जान, PM की सजी है महफिल”, कांग्रेस प्रवक्ता Pawan Khera ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
सोनिया गांधी ने बैन कराए अकाउंट
भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस की यूपीए सरकार का दौर याद दिलाते हुए कहा कि एक समय पर सोनिया गांधी ने सोशल मीडिया के वह अकाउंट बंद करवा दिए थे जिसनें लोगों ने उनकें खिलाफ आवाज उठाई थी. वहीं उन्होंने INDIA गठबंधन को लेकर कहा की इस गठबंधन का मकसद केवल सनातन धर्म को मिटाना है. बता दें कि नड्डा ने गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा की इन सब को छोड़ कर उन्हें लोगों के हित में कार्य करने चहिए.
ये भी पढ़ें- “सेना के जवान गवां रहे जान, PM की सजी है महफिल”, कांग्रेस प्रवक्ता Pawan Khera ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं