JP Nadda News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार (15 मई) को मोतिहारी में आयोजित जमसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है, निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आरजेडी का मतलब रिश्वतखोरी, जंगलराज और दलदल है आरजेडी को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि ये दल नहीं है, दलदल है लोग भूल जाते हैं कि 2003 में तेलपिलावन लठियाभाजन रैली हुई थी कि नहीं? मैं बिहार का ही रहने वाला था ऐसे लोग आज कल बोलते हैं हम नौकरी देंगे नौकरी देंगे तुम नौकरी दोगे यह इसलिए बोलते हो कि पीएम मोदी ने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति कर दी है। अब तुम्हारी लठिया गई घर में और नौकरी की बात करनी पड़ रही है तुम क्या नौकरी दोगे, रोजगार देंगे मोदी जी और देश को विकास की ओर ले जाएंगे।
घोटाले के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी- जेपी नड्डा
राजद सुप्रीमो पर जेपी नड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव ने चारा खाया, अलकतरा खाया, नौकरी के बदले जमीन ली जेपी नड्डा ने लोगों से पूछा कि क्या वे ऐसी नौकरी करना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि राजद इसी तरह सेवाएं देगा। गरीबों को काम के बदले जमीन से वंचित कर देंगे रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने राजद के साथ-साथ कांग्रेस पर भी हमला बोला। जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस केवल पार्टी नहीं है बल्कि एक भ्रष्ट पार्टी है हर कोई भ्रष्टाचार में लिप्त है कोयला घोटाला, चीनी, घोटाला, चावल, समुद्र में पनडुब्बी घोटाला, अंतरिक्ष में 2जी घोटाला, हेलीकॉप्टर का घोटाला, इन्होनें कोई जगह नहीं छोड़ी है।
गौरतलब है कि मोतिहारी में छठे चरण के तहत 25 मई को चुनाव होना है चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए जेपी नड्डा पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने महागठबंधन को निशाने पर लिया।
#WATCH | In his address to a public meeting in Bihar's Motihari, BJP national president JP Nadda says, "'Lalu ji ne chara khaya ya nahi…naukari ke badle zameen hadpi ya nahi'. Do you need such jobs, jobs in exchange for the lands of the poor?…" pic.twitter.com/yijAiSASNA
— ANI (@ANI) May 15, 2024
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।