JP Nadda ने विपक्ष को घेरा, बोले-‘सोनिया को राहुल, लालू को तेजस्वी को बचाना है

0

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुंबई में हुई दलों की बैठक पर निशाना साधा है। निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि इन सभी दलों को दिल्ली और देश की चिंता नहीं है, बल्कि अपने-अपने परिवार की चिंता है और खुद को बचाने की फिक्र है. यूपी के गाजियाबाद में जेपी नड्डा ने शनिवार (2 सितंबर) को बीजेपी का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘मेरी माटी, मेरा देश’ का शुभारंभ किया. उन्होंने वहां पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ पीएम मोदी देश को आगे लेकर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई में इकट्ठा होने वाले लोग वो हैं जो परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

सोनिया गांधी और लालू को बेटों की चिंता..

बता दें कि जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू को तेजस्वी की चिंता है,सोनिया गांधी को राहुल गांधी की चिंता सता रही है.वहीं,ममता बनर्जी को बंगाल की नहीं, भतीजे की चिंता है, अखिलेश को डिंपल की और उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र की नहीं बल्कि आदित्य ठाकरे की चिंता है.आगे उन्होंने कहा कि परिवार के कारण ही शरद पवार की पार्टी टूटी है. नड्डा ने कहा कि मां-बेटे जमानत पर है,मनीष सिसोदिया जेल में है,लालू यादव को सजा मिली हुई है.

ये भी पढ़ें- “दिमाग में गूंजता है आपका नाम…” मैच से पहले Virat Kohli से मुलाकात पर बोले Haris Rauf

हर गांव में अमृत वाटिका बनाएंगे सांसद

गौरतलब है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी अभियान ‘मेरी माटी, मेरा देश’ को लॉन्च किया है. यह अभियान 15 सितंबर तक चलेगा. बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत हर घर से मिट्टी इकट्ठी की जाएगी. अपने इलाकों में सांसद हर गांव जाकर अमृत वाटिका बनाएंगे, वहां से मिट्टी दिल्ली लाई जाएगी और इस मिट्टी से दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-  ‘सूर्य नमस्कार’ के लिए ISRO का सफल प्रक्षेपण, Sriharikota से लॉन्च हुआ Aditya-L1

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.