Journalist Murder: एक बार फिर BIHAR में लौटा जंगलराज, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया जिला Araria

0

BIHAR LAW & ORDER: एक बार फिर बिहार में कानून व्यवस्था सुशासन से कुशासन की ओर बढ़ रहा है. फिर से माने जाना लगा है की बिहार में जंगलराज पार्ट 2 ने दस्तक दे दिया है. बिहार पुलिस सूबे में गुंडों और बाहुबलियों के सामने बौना नज़र आ रही है. दरअसल आज सुबह-सुबह राज्य के जिला अररिया में बदमाशों ने दैनिक अखबार के एक पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दिया है. खबरों के अनुसार बदमाश शुक्रवार की सुबह पत्रकार विमल कुमार यादव के घर पहुंचे. दरवाजा खटखटाया और जैसे ही विमल गेट खोल कर बाहर निकले, उन्हें गोलियों से बदमाशों ने भून दिया. घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है.

क्या है पूरा मामला?

यह पूरी घटना अररिया के रानीगंज थाना इलाके का है. हीरो शोरूम बेलसरा के पीछे पत्रकार विमल कुमार यादव का घर है. घटना के समय उनकी पत्नी पूजा देवी घर में ही मौजूद थी. विमल को अचेत अवस्था में देख पूजा ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया. वारदात के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने रानीगंज थाना को खबर किया. खबर मिलने के तुरंत बाद रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद विमल कुमार यादव को रानीगंज रेफरल हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को अररिया सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया है.

बदमाशों ने सुबह होने का उठाया फायदा

पत्रकार विमल कुमार यादव अपने पीछे एक बेटा, एक बेटी और पत्नी को छोड़ गए हैं. उनकी मृत्यु के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. विमल की पत्नी पूजा देवी ने पूछने पर बताया कि सुबह में घर का दरवाजा खटखटाकर कुछ लोग उनके पति का नाम लेकर हल्ला कर रहे थे. तभी हम दोनों घर का ग्रिल खोला और जैसे ही मेरे पति मुख्य द्वार खोलकर बाहर पहुंचे। उसी समय गोली चलने की आवाज आई. पति के चिल्लाने पर जब मै वहां भागकर पहुंचीं तो पाया कि मेरे पति खून से लथपथ पड़े हैं. तुरंत मैंने शोर मचाकर गोली लगने की जानकारी आसपास के लोगों को दी. सुबह में अधिक लोग बाहर नहीं थे, जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया है.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar ने बताया अपने दिल्ली दौरे का मकसद कहा- आजकल अफवाहों का दौर…

छोटे भाई की भी हो चुकी है हत्या

विमल यादव की पत्नी ने बताया की दो साल पहले विमल के छोटे भाई गब्बू यादव की भी बदमाशों ने गोलुइ मारकर हत्या कर दिया था.  उस घटना के मुख्य गवाह खुद विमल यादव थे, इस केस का न्यायालय में ट्रायल चल रहा है. विमल के भाई को मारने वाले बदमाश लगातार उनको गवाही नहीं देने को लेकर धमका रहे थे. विमल ने पिछले दिनों ही न्यायालय में गवाही दिया था, जिसका बदला लेने के लिए आज बदमाशों ने उनका हत्या कर दिया है.

हत्या के बाद काफी संख्या में जुटे पत्रकार

पत्रकार विमल यादव के हत्या के बाद जिले के पत्रकार भारी संख्या में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सचिव अमित कुमार अमन, राकेश कुमार, मिंटू सिंह सहित दर्जनों की संख्या में पहुंचे पत्रकारों ने पुलिस अधिकारियों से मसले पर बातचीत की. शीघ्र हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की. पत्रकार संघ ने मामले में पत्रकारों की असुरक्षा को लेकर आंदोलन करने की बात कही.

ये भी पढ़ें- एशिया कप में IND Vs PAK मैच के टिकट तुरंत बिके, टिकटों की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.