Gaza अस्पताल विस्फोट पर Joe Biden का बड़ा बयान, कहा- Israel नहीं, ये किसी दूसरे ग्रुप का काम

0

Joe Biden visits Israel: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल के तेल अवीव पहुंचे. जहां उन्होंने गाजा में अस्पताल (Joe Biden visits Israel) पर हमले पर इजरायल का समर्थन किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह हमला किसी और ने कराया है. इसके साथ ही बाइडेन ने इजरायल को हरसंभव मदद देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित करेगा कि हमास के हमलों में इजरायल को जो भी मदद की जरूरत होगी हम उसे मुहैया कराएंगे.

Biden ने इजरायली PM से की मुलाकात

गौरतलब है कि गाजा पट्टी के अस्पताल में बुधवार की सुबह एक तेज आतंकी विस्फोर्ट हुआ जिसके चलते 500 लोगों की जान चली गयी. इस पूरी दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष ने शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया. वहीं जो बाइडेन की यात्रा अब इस युद्ध की दशा और दिशा तय कर सकती है. इस दौरान बाइडेन ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि अमेरिकी चिंतित हैं क्योंकि हम जानते हैं हमास सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. जो हुआ उससे दुखी हूं. हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं इजरायल को जो मदद चाहिए हम उसे देने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-  SA Vs NED: जादू या टोटका? कैसे एक चिट्ठी ने बदल दी नीदरलैंड्स की किस्मत, अफ्रीकन के होश फाख्ता

इजरायली पीएम ने किया धन्यवाद 

बता दें कि गाजा के अल-अहली अस्पताल पर मंगलवार को हुए हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह दुखी और क्रोधित हैं. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक डेटा कहता है कि विस्फोट हमास द्वारा किया गया था. बाइडेन ने हमास पर कहा कि उन्होंने बुराइयां और अत्याचार किए हैं जिससे आईएसआईएस कुछ हद तक तर्कसंगत दिखता है. वहीं इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने मुलाकात के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “मैं आपको यहां आने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आप इस कठिन समय में इजरायल का समर्थन कर रहे हैं, युद्ध की शुरुआत से ही हमारे बीच सहयोग की गहराई लगातार बढ़ रही है, उसके लिए आभार.”

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से हीरो रहे Rahmanullah Gurbaz को ICC की फटकार, इस आरोप में पाए गए दोषी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.