भारत आएंगे America के राष्ट्रपति Joe Biden, दुनिया के देशों में INDIA को मानते हैं सबसे अहम

0

Joe Biden Visit India: अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन आगामी जी20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत दौरे पर आने वाले हैं. खबर है कि जो बाइडेन चार दिवसीय दौरे पर भारत आने वाले हैं, जिसकी पुष्टि मंगलवार को व्हाइट हाउस ने की.

दरअसल, हाल ही में भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत को दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण देश मानते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो कभी किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने इतिहास में नहीं कहा है. बता दें कि भारत 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है.

जी20 के लिए भारत आएंगे जो बाइडेन

गौरतलब है कि जो बाइडेन इस बैठक में यूक्रेन युद्ध समेत जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए सदस्य देशों के साथ चर्चा करने वाले हैं। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि बाइडेन और जी20 साझेदार स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन से निपटने पर चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में अमेरिका गए थे तो बाइडेन ने कहा था कि वह सितंबर में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं वाइट हाउस ने भी अब इस खबर की पुष्टि कर दी है.

ये भी पढ़ें- BRICS Summit में पारंपरिक नृत्य से हुआ PM Modi का स्वागत, गूंजे ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे

वाइट हाउस ने साझा बयान में क्या कहा?

बता दें कि नई दिल्ली में रहते हुए, राष्ट्रपति बाइडेन जी20 के लिए प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की है. व्हाइट हाउस ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडेन जूनियर जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 7-10 सितंबर तक नई दिल्ली, भारत की यात्रा करेंगे. इस दौरान वह जी 20 साझेदार वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों की एक श्रृंखला पर चर्चा करेंगे.”

ये भी पढ़ें- BRICS के मंच पर गिरा भारत का TIRANGA, PM Modi ने सम्मान से उठाकर Pocket में रखा, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.