Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग की जांच करने के लिए मंजूरी मिल गई है. इसकी इजाजत अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने आदेश दे दिए है. मैक्कार्थी ने बाइडेन पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिकी लोगों को अपने बेटे हंटर बाइडेन के विदेशी बिजनेस डील्स को लेकर झूठ बोला है. इसे कारण बनाते हुए उन्होंने कहा, मैं हाउस कमेटी को औपचारिक महाभियोग जांच शुरू करने का आदेश दे रहा हूं.
जानकारी के मुताबिक केविन मैक्कार्थी ने कहा कि ये जांच जो बाइडेन की ओर से सत्ता के दुरुपयोग, बाधा और भ्रष्टाचार के आरोपों पर की जाएगी. व्हाइट हाउस ने हंटर बाइडेन मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता से मना किया है. आगे कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन का अपने बेटे के बिजनेस से कोई नाता नहीं है.
राजनीति का सबसे नीचा स्तर
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ईयन चालर्स सैम्स ने बाइडेन के खिलाफ जांच को राजनीति का सबसे नीचा स्तर बताया है. अगस्त की शुरुआत में जारी एक ऐड में, अमेरिकी संसद की हाउस ओवरसाइट कमेटी ने दावा किया कि सबूत कहते हैं कि बाइडेन परिवार और उनके व्यापारिक सहयोगियों को चीन, यूक्रेन, कजाकिस्तान, रूस और अन्य देशों में विदेशी स्रोतों से 20 मिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान मिला है.
ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान
इस तरह से रुक सकती है महाभियोग की कार्यवाही?
बता दें कि अमेरिकी संविधान में कहा गया है कि राष्ट्रपति पर रिश्वतखोरी, देशद्रोह या अन्य उच्च अपराधों या दुष्कर्मों के लिए महाभियोग चलाया जा सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति बाइडेन को पद से हटाने का कोई भी कोशिश सफल होने की संभावना न के बराबर है. बाइडेन पर महाभियोग चलाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बाइडेन के खिलाफ वोटिंग करानी पड़ेगी. फिलहाल रिपब्लिकन के पास हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में 222-212 का बहुमत है. इसके बाद सिनेट में वोटिंग करानी होगी. बाइडेन की डेमोक्रेट्स के पास सीनेट में बहुमत है. वहीं, अगर यह मामला सिनेट तक पहुंच गया तो जाहिर से बात है कार्यवाही रोक दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.