दोबारा भारत दौरे पर आने वाले हैं President Joe Biden, PM Modi ने दिया न्योता, अमेरिकी राजदूत ने बताई वजह
Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर भारत दौरे पर आने वाले हैं. खबर है कि उन्हें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. इस खबर की पुष्टि बुधवार को अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने की. उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित किया है.
US President Joe Biden has been invited to the January 26-Republic Day celebrations by PM Modi, during the bilateral meeting on the sidelines of the G20 summit, says US Ambassador Eric Garcetti. pic.twitter.com/FfrjWrnbd1
— ANI (@ANI) September 20, 2023
मुख्य अतिथि के तौर पर आएंगे बाइडेन
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के लिए पीएम मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति का मुख्य अतिथि के तौर पर आंमत्रित किया गया है. बता दें कि बाइडेन को दिया गया यह निमंत्रण इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि भारत अगले साल क्वाड के नेतृत्व शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है. गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि का निर्णय सामरिक, कूटनीतिक, वाणिज्यिक और अंतर्राष्ट्रीय भू-राजनीति को ध्यान में रखकर किया जाता है, इसलिए इसे बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
ये भी पढ़ें- “मैं छोटे गांव से हूं, इसलिए…”, महिला आरक्षण बिल पर Shehnaaz Gill ने दिया बड़ा बयान
2015 में ओबामा गणतंत्र दिवस पर आए थे
गौरतलब है कि भारत ने 2018 में गणतंत्र दिवस परेड के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. हालांकि, घरेलू कारणों की वजह से वह चाहकर भी भारत नहीं आ सके. इससे पहले 2015 में, बराक ओबामा भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज और जापानी पीएम फुमियो किशिदा को भी आमंत्रित कर सकता है. हालांकि, अगले साल की शुरुआत में तीनों नेताओं का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- आतंकी Pannun ने उगला जहर, हिन्दुस्तानियों से Canada छोड़ने को कहा, भारतीय दूतावास को बताया आतंक का अड्डा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं