Joe Biden India Visit: भारत पहुंचने वाले हैं अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden, CDC की इस गाइडलाइंस का करना होगा पालन

0

Joe Biden India Visit: जी-20 बैठक के लिए भारत पूरी तरह तैयार है. विदेशी मेहमानों के आगमन को लेकर दिल्ली को पूरी तरह से सजा दिया गया है. इस मेगा इवेंट के आयोजन स्थल प्रगति मैदान में भी खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच रहे हैं. उनकी सुरक्षा और अन्य चीजों की पूरी तैयारी कर ली गई है. वहीं, बाइडन प्रशासन की ओर से उनके दौरे को लेकर जानकारी दी गई है, जिसमें बताया गया कि बाइडन भारत में सीडीसी की गाइडलाइंस का पालन करेंगे.

अमेरिका में फिर से कोरोना सक्रिय

अमेरिका में पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर से कोरोना के केस आने लगे हैं. वहीं अमेरिका की फर्स्ट लेडी यानी की जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन भी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बता दें कि जिल बाइडेन भी उनकें साथ भारत के दौरे पर आने वाली थी.

ये भी पढ़ें- नए लुक को लेकर ट्रोल हुईं Katrina Kaif, यूजर्स ने कहा- क्या ये है Disha Patani…?

कोरोना गाइडलाइंस का होगा पालन

कोरोना के खतरे की वजह से बाइडेन अपनी इन दो देशों की यात्रा के वक्त सीडीसी यानी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की गाइडलाइंस का पालन करेंगे. बता दें कि व्हाइट हाउस की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई. वहीं इसके अलावा ये भी बताया गया कि अपनी इन विदेश यात्राओं पर रवाना होने से पहले बाइडेन का फिर से कोरोना टेस्ट होगा.

ये भी पढ़ें- महीनों की माथापच्ची के बाद इंतजार खत्म, Congress जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.