Joe Biden के कुत्ते ‘Commander’ का कोहराम, White House में अबतक 11 लोगों को काटा
White House: आजकल कुत्तों का लोगों को काटना बहुत आम हो गया है. चाहें वो सड़क के आवारा कुत्ते हो या किसी रईस के घर में पल रहे बिलायती कुत्ते. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के दो वर्षीय जर्मन शेफर्ड जिसका नाम कमांडर है, ने व्हाइट हाउस के एक और सीक्रेट सर्विस एजेंट को काट लिया है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक यह 11वीं बार हो चूका है जब कुत्ते ने व्हाइट हाउस या बिडेन परिवार के घर पर किसी गार्ड को काटा है.
बता दें कि “सोमवार को लगभग 8 बजे, एक सीक्रेट सर्विस यूनिफ़ॉर्मड डिवीजन पुलिस अधिकारी पालतू जानवर के संपर्क में आया और उसे काट लिया गया. संयुक्त राज्य अमेरिका गुप्त सेवा के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने सीएनएन के हवाले से कहा कि अधिकारी का चिकित्सा कर्मियों द्वारा जटिल उपचार किया गया है.
बिडेन के कुत्ते का सीक्रेट एजेंट पर हमला
दरअसल गुग्लील्मी ने कहा कि घायल अधिकारी ने मंगलवार को सीक्रेट सर्विस यूनिफ़ॉर्मड डिवीजन के प्रमुख से बात की है, अब उनकी हालत ठीक है. वहीं यूएस सीक्रेट के मुताबिक बिडेन का कुत्ता कमांडर व्हाइट हाउस और डेलावेयर में कम से कम 11 लोगों को काटने की घटनाओं में शामिल रहा है. इसमें नवंबर 2022 की घटना भी शामिल है, जहां कुत्ते द्वारा उनकी बाहों और जांघों को काटने के बाद एक अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड सितारों का International Emmy Awards 2023 में जलवा, नॉमिनेशन सूची में 3 हस्तियों ने बनाई जगह
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
बता दें कि इससे पहले जुलाई में व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा था कि बिडेन अपने हमलों के बाद परिवार के पालतू जानवर के लिए नए प्रशिक्षण और पट्टा प्रोटोकॉल के माध्यम से काम कर रहे थे. वहीं अमेरिकी पहली महिला की संचार निदेशक एलिजाबेथ अलेक्जेंडर ने कहा कि फर्स्ट फैमिली व्हाइट हाउस के मैदानों की अक्सर अप्रत्याशित प्रकृति को संभालने में कमांडर की मदद करने के तरीकों पर काम करना जारी रखती है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति बिडेन का दूसरा कुत्ता मेजर भी व्हाइट हाउस में कुत्ते को काटने की घटनाओं में शामिल था.
ये भी पढ़ें- Salman-Katrina की फिल्म Tiger 3 का टीजर रिलीज, एक्टर बोले- जिंदा रहा तो आपकी सेवा में रहूंगा…!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.