Joe Biden ने बदली पार्टी, इजराइल को दी चेतावनी, कहा- गाजा पर कब्जा करना बड़ी गलती

0

Israel-Palestine Conflict: हमास–इजराइल युद्ध( Israel-Palestine Conflict)में अमेरिका इजरायल का खुलकर समर्थन कर रहा है. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कह दिया है कि वे गाजा पट्टी में इजरायल के कब्जे का समर्थन नहीं करते. उन्होंने कहा कि अगर इजरायल गाजा पर अधिग्रहण करता है, तो यह एक बड़ी गलती होगी. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वे चाहते हैं कि हमास का पूरी तरह से खात्मा हो, क्योंकि हमास सभी फिलिस्तीनी नागरिको का प्रतिनिधित्व नहीं करता.

बाइडेन ने कही ये बात

बाइडेन से एक इंटरव्यू में प्रश्न पूछा गया था कि क्या वे इस समय गाजा पर इजरायली कब्जे का समर्थन करेंगे? इस पर बाइडेन ने कहा, मुझे लगता है कि यह इदराइल की एक बड़ी गलती होगी. देखिए, मेरे ख्याल से गाजा में जो हुआ, उसके लिए हमास जिम्मेदार है. हमास सभी फिलिस्तीनी नागरिको का प्रतिनिधित्व नहीं करता और मुझे लगता है कि इजरायल के लिए गाजा पर दोबारा कब्जा करना एक गलती होगी.

ये भी पढ़ें- ENG Vs AFG: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत ने बदला World Cup 2023 का समीकरण, प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

इजरायल में 1300 लोगों की मौत

दरअसल, हमास ने 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से इजरायल पर हमला कर सभी को हैरान कर दिया था. हमास की ओर से हजारों रॉकेट गिराए गए थे. इतना ही नहीं हमास के लड़ाके हवा, समुद्री रास्ते और बॉर्डर के जरिए इजरायली सीमा के अंदर घुस गए थे और उन्होंने आम नागरिकों पर हमला कर दिया था.
इन हमलों में इजरायल में 1300 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें 29 अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे. इतना ही नहीं हमास ने इजराइल के सैकड़ों लोगों को बंधक भी बना लिया. इसके बाद से इजरायल गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है.

ये भी पढ़ें- अंडरडॉग Afghanistan ने चैंपियन England को किया आश्चर्यचकित, 69 रनों से दर्ज की शानदार जीत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.