Jobs in Israel: युद्ध के बीच हरियाणा सरकार देगी Israel में नौकरियां, निकाली बंपर भर्तियां, लाखों में सैलरी
Jobs in Israel: हरियाणा सरकार ने विदेश में नौकरियों के लिए बड़ा अपडेट दिया है. सरकार पहली बार ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम’ के तहत लोगों को विदेश में काम करने का अवसर प्रदान कर रही है. इसके लिए इजराइल में नौकरी पाने के लिए दस हजार लोगों की भर्ती निकाली गई है. ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम’ की वेबसाइट पर दुबई में सिक्योरिटी गार्ड, यूके में स्टाफ नर्स और इजराइल में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
निर्माण क्षेत्र में नौकरी
युद्ध में उलझा इजराइल में काम करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 10 हजार भर्तियां निकाली हैं. निगम ने निर्माण क्षेत्र में चार अलग-अलग पदों के लिए रिक्तियां जारी की हैं. बाकी दो देशों के लिए सिर्फ 170 लोगों की जरूरत है. बता दें कि इजराइल हमास के साथ युद्ध लड़ रहा है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस युद्ध में गाजा में मरने वालों की संख्या 18 हजार से ज्यादा हो गई है.
दरअसल इजराइल मैनपावर की कमी से जूझ रहा है. क्योंकि उन्होंने अपने यहां काम करने वाले फिलिस्तीनियों के वर्क परमिट रद्द कर दिए थे. ऐसे में अनुमान है कि इजराइल को करीब एक लाख कर्मचारियों की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- पूर्व CDS मनोज नरवणे ने चीन को दिया दो टूक जवाब, कहा, 16 जून की तारीख नहीं भूलेंगे Xi Jinping
नौकरी की कुछ महत्वपूर्ण शर्तें
चार प्रकार की नौकरियों में ‘फ्रेमवर्क, शटरिंग कारपेंटर’, ‘आयरन बेंडिंग’, ‘सेरेमिक टाइल’ और ‘प्लास्टरिंग’ शामिल हैं. इन क्षेत्रों में कम से कम तीन साल का अनुभव और 10वीं पास होना चाहिए. दिलचस्प बात यह है कि अंग्रेजी भाषा अनिवार्य नहीं है. सैलरी की बात करें तो आपको अपने काम के बदले मोटी रकम मिलेगी, जो हर महीने भारतीय रुपए में करीब 1 लाख 38 हजार रुपए होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि पैसा हर महीने के बजाय कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने पर ही मिलेगा. जानकारी के लिए बता दें कि यह नौकरी केवल हरियाणा के लोगों के लिए है.
ये भी पढ़ें- ‘समय का पहिया घूम गया है…’ PM Modi ने वाराणसी में गिनाईं अपने कार्यकाल की उपलब्धियां
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं