JNU Violence: दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से फिर से एक बार परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में दो गुटों के बीच सड़क देखने को मिली. यह झड़प अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व वामपंथ के छात्रों के बीच हुई. जेएनयू के कॉलेज ऑफ़ लैंग्वेज में चुनाव सदस्य के चुनाव को लेकर हुई बैठक में दोनों गुट आपस में भिड़ गए. वहीं घायलों को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो गुटों में हुई झड़प
जेएनयू में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स डंडे से मारते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरा शख्स साइकिल फेंकते हुए दिख रहा है. लेफ्ट संगठन डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन और ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन ने बयान जारी कर इस घटना के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं इस का वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल है.
ये भी पढ़ें:- स्टेडियम में घुसे शख्स से भिड़ी Alyssa Healy, लाइव मैच में हुआ हंगामा
क्या है मामला
दरअसल मारपीट के पीछे की वजह बताई जा रही है कि जब एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य चुने गए और जॉइंट सेक्रेटरी चुने गए दानिश को एबीवीपी के लोगों ने देर रात बंधक बना लिया. वहीं आरोप ये भी है कि एक छात्रा ने एबीवीपी के साथ मिलकर मारना शुरू कर दिया. जिसके बाद ये मामला बढ़ता चला गया. कथित तौर पर ऐसा माना जा रहा है कि अभी भी चुनाव नहीं होने देना. देखना ये है की इस मामले में आगे क्या कुछ होता है देखने वाली बात है.
ये भी पढ़ें:- ‘झांसी की रानी’ सीरियल के लेखक Meraj Zaidi का निधन, 76 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.