फिल्म JNU का पोस्टर हुआ आउट, लोगों ने Ravi Kishan-Urvashi Rautela की फिल्म को बताया प्रोपेगेंडा मूवी
JNU First Poster: बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की नई फिल्म ‘जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ का पहला पोस्टर सामने आया है. जो अब देश में चर्चा का विषय बन चुका है. फिल्म जेएनयू का पोस्टर जारी होते ही वायरल हो गया है. इस पोस्टर पर सभी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर आ रही हैं. इस फिल्म का नाम जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की जगह जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी रख दिया है.
फिल्म JNU का पहला पोस्टर हुआ जारी
बता दें कि फिल्म जेएनयू के पहले पोस्टर पर भारत का नक्शा भगवा रंग का देखने को मिल रहा है. जिसे एक हाथ जकड़े हुए है. वहीं उस पोस्टर पर लिखा है कि क्या एक एजुकेशनल यूनिवर्सिटी देश को तोड़ सकती है? वहीं पोस्टर के नीचे कई सारे हाथ नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों ने हाथ में भगवा झंडा पकड़ा हुआ है, जिस पर जय श्री राम लिखा है. उर्वशी रौतेला ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि शिक्षा की बंद दीवारों के पीछे, देश को तोड़ने का एक षड्यंत्र चल रहा है. जब लेफ्ट और राइट टकराएंगे, तो कौन जीतेगा ये लड़ाई?
ये भी पढ़ें: Arjun Tendulkar की खतरनाक यॉर्कर पर ईशान किशन हुए ढेर, MI ने वायरल किया Video
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर खड़ा हुआ विवाद
अब सोशल मीडिया पर फिल्म जेएनयू का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ये एक चुनावी प्रोपेगेंडा फिल्म है. एक अन्य यूजर ने इसे फिल्म को वोट बैंक मूवी बताया है. वहीं कई लोग इस मूवी को बैन करने की मांग भी कर रहे हैं. इस फिल्म में रवि किशन और उर्वशी के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ बोडके, पीयूष मिश्रा, रशमी देसाई, सोनाली सहगल और विजय राज जैसे कलाकार भी शामिल हैं. वहीं,विनय शर्मा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. यह फिल्म सिनेमाघरों में 5 अप्रैल को रिलीज होगा.
ये भी पढ़ें:- Aadhaar Card को अपडेट करने की अवधि बढ़ी, जानिए कैसे घर बैठे ऑनलाइन हो जाएगा काम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.