JNU Election: देश की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में देर रात मामला बिगड़ गया. दरअसल छात्र संघ चुनाव को लेकर बीते शुक्रवार यूनिवर्सिटी में मीटिंग रखी गई थी. इस मीटिंग के दौरान दो जुड़ा के बीच हिंसक झड़प हो गई. खबरों के मुताबिक यूनिवर्सिटी के जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान एबीवीपी और वामपंथ संगठन के बीच झड़प देखने को मिली. दोनो के बीच झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
समाचार एजेंसी एएनआई के रिपोर्ट के मुताबिक बीते रात जेएनयू चुनाव को लेकर हुई बैठक में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. वामपंथ संगठन और आरएसएस समर्थन एबीवीपी के छात्र आपस में भिड़ गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दोनो ही संगठन ने एक दूसरे पर जान बूझ कर अडंगा लगाने और हंगामा करने का आरोप लगाया है.
Related Posts
बता दें इस घटना में दोनो ही और से छात्र घायल हुए हैं. इस खबर के लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है. ये घटना जेएनयू 2024 के छात्र संघ चुनाव के चुनाव आयोग कर चुनाव को लेकर एक बैठक में हुई. ये बैठक साबरमती ढाबे पर हुई थी. इस बैठक के दौरान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के काउंसलर अनघा प्रदीप ने एबीवीपी पर आरोप लगाया की वो इस बैठक को आगे नहीं बढ़ने दे रहें है. बता दें साल 2019 के बाद जेएनयूएसयू चुनाव हो रहें हैं. जेएनयूएसयू छात्रों को लेकर फैसला लेने वाली सबसे बड़ी संस्था है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है