J&K Police: उड़िया पृष्ठभूमि से आने वाले आईपीएस अधिकारी रश्मी रंजन स्वैन ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में कार्यभार संभाला है. वह जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP के रूप में पदभार सभांलने वाले 17वें पुलिस महानिदेशक अधिकारी बने है. रश्मि रंजन स्वैन उड़ीसा के राउरकेला के रहने वाले हैं. वह 1991 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व डीजीपी दिलबाग सिंह मंगलवार को सेवा से सेवानिवृत्त हो गए.
चुनौतियों से भरा रहेगा J&K का सफर
स्वैन ने जम्मू-कश्मीर में रामबन, कारगिल, पुंछ में पुलिस अधीक्षक, कठुआ, श्रीनगर और जम्मू में SSP के रूप में कार्य किया है. बाद में वह एआईजी, पुलिस मुख्यालय और डीआईजी, भ्रष्टाचार निरोधक संगठन रहे. 2006 में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गये. जून 2020 में उन्हें जम्मू-कश्मीर में CID के प्रमुख के रूप में तैनात किया गया था. पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला हुआ था. जिसमें तीन सैन्य और एक J&K पुलिस के डीएसपी की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- Rule Changes From November 2023: नवंबर से होंगे कई बड़े बदलाव, निजी लाइफ के साथ सार्वजनिक जीवन भी होगा प्रभावित
पहले भी दे चुके हैं सेवाएं
जून 2020 में वह CID विंग के प्रमुख के रूप में जम्मू-कश्मीर पुलिस में शामिल हुए. उन्हीं के नेतृत्व में SIB का गठन हुआ. पदभार संभालने के बाद उन्होंने पुलिस के तमाम बड़े पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. स्वैन को जम्मू-कश्मीर में सेवाएं देने का लंबा अनुभव है. पुलिस विभाग में वह विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं. शुरुआती दौर में वह एसडीपीओ कोठी बाग के रूप में तैनात किए गए थे. इसके बाद वह एसपी रामबन, एसपी कारगिल, एसपी पुंछ, एसएसपी कठुआ, एसएसपी जम्मू, एसएसपी श्रीनगर, एआईजी (पी/डब्ल्यू) पीएचक्यू और डीआइजी सतर्कता रहे. नवंबर 2006 में वह प्रतिनियुक्ति पर चले गए.
ये भी पढ़ें- Mumbai-Pune Expressway पर Ambulance में ब्लास्ट, हादसे में वेंटिलेटर पर मौजूद महिला मरीज की मौत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.