Nitish Kumar के बयान पर Jitan Ram Manjhi का पलटवार, बोले- कोई दे रहा CM को जहरीला पदार्थ
Jitan Ram Manjhi: बिहार में इन दिनों सियासी पारा बढ़ा हुआ है. पहले नीतीश कुमार के महिलाओं और फिर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को लेकर दिए विवादित से खूब हंगामा हो रहा है. इस दौरान जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है. मांझी ने दावा किया कि नीतीश के खाने में कोई साजिश के तहत जहरीला पदार्थ मिलाकर खिलाया जा रहा है. ताकि कोई और मुख़्यमंत्री की कुर्सी जल्दी बैठ सकें.
मांझी ने नीतीश पर किया पलटवार
बता दें कि हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने कहा कि सीएम के साथ इन दिनों साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के किसी प्रमुख नेता को जल्दी सीएम बनना है. इसीलिए उनके खाने में जहरीला पदार्थ मिलाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को लेकर सीएम नीतीश ने क्या-क्या नहीं कहा, उसके बाद मेरा भी अपमान किया. ये सब उसी साजिश का नतीजा है.
ये भी पढ़ें- Sanjay Singh जेल में मनाएंगे दिवाली, कोर्ट ने 18 नवंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
नीतीश को है इलाज की जरुरत
दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि अब नीतीश कुमार को इलाज की जरूरत है. साथ ही इस बात की भी जांच होनी चाहिए की कहीं कोई उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ तो नहीं खिला रहा है. जिससे वो दिन-प्रतिदिन बीमार हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों नितीश कुमार के दिए गए बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि स्वास्थ्य उनका सही नहीं है. साथ ही उन्होंने विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जब सदन में वो अपनी बात रख रहे थे, तभी नीतीश ने उन्हें बोलने से रोक दिया था. उस वक़्त विधानसभा अध्यक्ष को उन्हें रोकना चाहिए था. परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया था.
ये भी पढ़ें- Anupam Kher-Sunny Deol ने फैन्स के साथ शेयर की पोस्ट, दी Dhanteras की बधाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.