Jio की बड़ी प्लानिंग, कई नए 4G फोन कर सकता है लॉन्च, ग्राहकों की बल्ले-बल्ले

0

Jio Phone: अपने ग्राहकों का JIO हमेशा से ख्याल रखते आया है. साल 2016 से लगातार कंपनी अपनी शानदार सर्विस के कारण अपने यूजर्स के दिल पर राज करती आई  है. इसी बीच एक बार फिर कंपनी ने ऐसा दांव खेला हैं, जिससे ग्राहकों की मौज ही मौज आने वाली है. खबर आ रही है कि जियो नोकिया के साथ मिलकर देश को सबसे सस्ता मोबाइल फोन देने की तैयारी में है. इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच में बात अंतिम चरण में है.

कंपनी की प्लानिंग

दोनों कंपनी मिलकर JIO Bharat Phone के कई वेरिएंट्स मार्केट में अगले महीने से ला सकती हैं. एक खबर के अनुसार, जियो ने कहा है कि देश के करीब 25 करोड़ यूजर्स के लिए हम एक अलग प्लानिंग पर काम कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि यूजर्स के पास सबसे सस्ते फोन के साथ सबसे अच्छा फोन भी मिले. अभी की बात करें तो JIO Bharat Phone 3 वेरिएंट्स में बाजार में उपलब्ध है. जिसकी कीमत 999 से लेकर 1299 है. JIO Bharat Phone दूसरे फीचर फोन की तुलना में एडवांस है. लेकिन डिमांड को देखते हुए प्रोडक्शन के लिए कंपनी को अलग प्लानिंग पर काम करने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के बाद Rahul Gandhi करेंगे Bharat Jodo Yatra, भोपाल से शुरू हो सकती है यात्रा

फोन के फिचर

अब कंपनी चाहती है कि इन फोन में 4G की तकनीक का भी यूज किया जाए. ऐसा होते ही देश में JIO Bharat Phone सबसे सस्ता 4G वाला फोन बन जाएगा. लॉन्च की बात करें तो जवनरी 2024 में ये फोन मार्केट में आ सकता है. यानी एक बार फिर देश के अंदर जियो कमाल करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Rashmika के डीपफेक वीडियो पर Naga Chaitanya का आया रिएक्शन, कहा- टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.