Reliance Jio जल्द ला सकता है सबसे सस्ता लैपटॉप! कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी
JioCloud Laptop: रिलायंस जियो एक और एंट्री-लेवल लैपटॉप लॉन्च करने की योजना बना रहा है. कंपनी इन दिनों क्लाउड लैपटॉप पर काम कर रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो जल्द ही क्लाउड पीसी लैपटॉप लॉन्च कर सकता है. कंपनी का यह दूसरा लैपटॉप साल 2023 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है. मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी ने साल 2022 में अपने पहले डिवाइस JioBook के साथ लैपटॉप बाजार में प्रवेश किया, जिसकी कीमत लगभग 16,000 रुपये है.
ये है क्लाउड पीसी की पूरी जानकारी
Jio Book का 2022 मॉडल एक 4G लैपटॉप है जो एक एम्बेडेड सिम के साथ आता है, इसमें 1366×768 पिक्सल के साथ 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है और यह क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है. कहा जा रहा है कि रिलायंस जियो कुछ महीनों में भारतीय बाजार में लैपटॉप लाने के लिए एचपी, एसर, लेनोवो आदि हार्डवेयर निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही है.
जियोक्लाउड लैपटॉप की कीमत
खबर है कि जियो के इन लैपटॉप की कीमत 15,000 रुपये के आसपास हो सकती है. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, एचपी क्लाउड पीसी के लिए क्रोमबुक का परीक्षण कर रहा है. जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि ChromeBook ऐसे लैपटॉप हैं जो Google के ChromeOS पर चलते हैं. Chrome OS Google का एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो क्लाउड स्टोरेज प्रदान करता है. इसके साथ ही लैपटॉप की कीमत उसके हार्डवेयर जैसे मेमोरी, प्रोसेसिंग पावर, चिपसेट आदि पर निर्भर करेगी.
क्लाउड पीसी के फीचर्स
कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जियो क्लाउड पीसी के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन लाने की योजना बना रहा है. यह उन लोगों के लिए है जो नया डिवाइस नहीं खरीदना चाहते. खास बात यह है कि कंप्यूटिंग सुविधा तक पहुंचने के लिए क्लाउड पीसी सॉफ्टवेयर को किसी भी डेस्कटॉप या यहां तक कि स्मार्ट टीवी पर भी इंस्टॉल किया जा सकता है. कंपनी इस मासिक सब्सक्रिप्शन के साथ कुछ Jio सेवाएं भी मुफ्त में दे सकती है.
ये भी पढ़ें- Assam से आया क्रूरता का खौफनाक वीडियो, 4 लड़कों ने मुर्गी के प्राइवेट पार्ट में फोड़े पटाखे, दर्दनाक मौत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.