टेलीकॉम सेक्टर में JioBharat B1 4G की आंधी, किफायती कीमत पर मिलेगी UPI पेमेंट की सुविधा

0

JioBharat B1 4G: रिलायंस जियो ग्राहकों को किफायती दाम पर सेवाएं देने के लिए जाना जाता है. कंपनी के रिचार्ज प्लान की चर्चा हमेशा हर जगह होती रहती है, हालांकि समय-समय पर रिलायंस की ओर से कुछ ऐसे तोहफे भी दिए जाते हैं. जो लोगों के दिलों को छू जाती है. अब हाल ही में कंपनी की ओर से Jioभारत B1 4G फोन लॉन्च किया गया है. खास बात यह है कि इसे बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया गया है लेकिन फीचर्स देने के मामले में इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. आइए जानते हैं कि यह फोन किन फीचर्स से लैस है.

यूपीआई पेमेंट की सुविधा मिलेगी

इस फोन में कंपनी ने JioCinema, FM Radio और JioSaavan के साथ-साथ UPI Pay की सबसे खास सुविधा दी है. यानी आप इस फोन के जरिए कहीं भी पेमेंट कर पाएंगे. आप JioPay में UPI ID जोड़कर इसका फायदा उठा सकते हैं.

Jioभारत B1 4G की विशेषताएं

जियो के इस फोन में 4 कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है. इसमें कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इसमें QVGA कैमरा मिलता है. जो फोटो और वीडियो के लिए उपयोगी है. इसमें 2.4 इंच डिस्प्ले और 2000 एमएएच बैटरी होना सुनिश्चित है. फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है और इसमें 0.05GB रैम भी है. इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी कनेक्टिविटी का भी फीचर है.

ये भी पढ़ें- Pakistan के खिलाफ Kohli के आंकड़े डराने वाले, बाबर की सेना को अपने दम पर कर सकते हैं तबाह!

कीमत और उपलब्धता

जियो का यह फीचर फोन 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत यहां 1299 रुपये है. इसे केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में लिया जा सकता है. अब ऐसे में कहा जा सकता है कि त्योहारी सीजन में मुकेश अंबानी ने ग्राहकों को ये शानदार तोहफा दिया है.

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir के बर्थडे के मौके पर होगा India-Pakistan मैच, पाक टीम से रहा है 36 का आंकड़ा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.