Jharkhand में गरमाया लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला, विरोध करने पर स्कूल में घुसकर की पिटाई

0

Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक एक समुदाय विशेष के लोगों ने स्कूल में घुसकर छात्राओं से छेड़छाड़ की. जब छात्रों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसमें दो दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना के विरोध में बच्चों ने जमकर हंगामा किया और रजरप्पा थाने का घेराव कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. यह पूरी घटना शुक्रवार (24 नवंबर) को चितरपुर के आरबी हाई स्कूल सांडी की है.

एक दिन पहले भी हुई थी छेड़छाड़

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को भी स्कूल की कुछ छात्राओं के साथ एक खास समुदाय के कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की थी. इसका छात्रों ने विरोध किया. इसके बाद शुक्रवार को एक विशेष समुदाय के छात्रों और स्थानीय लोगों ने स्कूल में घुसकर फिर से छात्राओं से छेड़छाड़ और मारपीट की. जिसके बाद थानेदार एचएन सिंह ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं अब इस मामले पर राजनीतिक गतिरोध भी तेज हो गया है. इस मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए अपना विरोध जताया है.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने बेंगलुरु में उड़ाया Tejas Fighter Jet, देशवासियों से साझा किए शानदार अनुभव

आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई-विधायक

घटना की जानकारी मिलने पर विधायक सुनीता चौधरी ने इसे बेहद दुखद बताया. विधायक ने कहा कि स्कूल में घुसकर बच्चों के साथ इस तरह का हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. पुलिस को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. क्षेत्र में अशांति फैलाने का अधिकार किसी को नहीं दिया जा सकता.

ये भी पढ़ें- Rashmika-Katrina-Kajol के बाद Alia Bhatt का डीपफेक वीडियो आया सुर्खियों में, नहीं देखा तो अभी देखें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.