रांची से हैदराबाद पहुंचे INDIA गठबंधन के विधायक, रवाना होने से पहले बोले- बिरयानी खाने जा रहे
Jharkhand New CM: झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ शुक्रवार (2 फरवरी) को झामुमो नेता चंपई सोरेन ने ली. जिसके तुरंत बाद झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक टूट के डर से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान विधायकों ने कहा कि जनता जवाब देगी. कांग्रेस के नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारी ताकत विधानसभा के फ्लोर पर दिखेगी. ना ही डरे और ना ही डरेंगे, लड़ाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी. हम इनसे मुकाबला करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन के 38 विधायकों ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी.अन्य लोग वहीं रुके हैं.
चंपई को साबित करना होगा बहुमत
बता दें कि विधायक हफीजुल हसन ने कहा कि हम हैदराबाद बिरायनी खाने जा रहे हैं. दरअसल, चंपई इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार में परिवहन मंत्री थे. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में हेमंत से लंबी पूछताछ और गिरफ्तारी से पहले मुख्यमंत्री पद से उनके इस्तीफे के बाद चंपई को सत्तारूढ़ गठबंधन का नया नेता चुना गया था. सत्तारूढ़ गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि विधायकों को कांग्रेस शासित तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थानांतरित करने का निर्णय यह देखते हुए लिया गया कि बीजेपी उन्हें लुभाने की कोशिश कर सकती है.
ये भी पढ़ें:- युवाओं की धड़कन अभिनेत्री Poonam Pandey का निधन, सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुई मौत
हैदराबाद क्यों जा रहे हैं विधायक?
दरअसल, वरिष्ठ नेता ने कहा कि सरकार का बहुमत साबित करने के लिए हमें 10 दिन का समय दिया गया है. हम इस दौरान कोई जोखिम नहीं उठा सकते क्योंकि बीजेपी हमारे विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर सकती है. जेएमएम वाले गठबंधन ने हाल ही में वीडियो भी जारी किया, जिसमें 81-सदस्यीय राज्य विधानसभा के 43 विधायक गठबंधन की मजबूती दिखाने के लिए मौजूद नजर आये.
ये भी पढ़ें:- राजनीति के मैदान में एक्टर Thalapathy Vijay ने रखा कदम, अपनी पार्टी का किया ऐलान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.