नही मिल रहे झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren, ढूंढ रही ईडी की टीम

0

Hemant Soren: बिहार के बाद अब झारखंड में सियासी घमासान शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल भूमि धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग मामले में ईडी हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए उन्हें ढूंढ रही है. दरअसल हेमंत सोरेन का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. वहीं इसी बीच हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र लिख कर राजनैतिक एजेंडे पर गिरफ्तारी के आरोप लगाए हैं. इसी घटना क्रम में बीच जेएमएम यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने सभी विधायकों को रांची कर रहने को कहा है.

नही मिल रहे हेमंत सोरेन

वहीं बता दें इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय झारखंड के मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास पर लैंड के धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए उनके दिल्ली आवास पहुंची. हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर ईडी की टीम करीब 13 घंटो तक रही. यहां उन्होंने आवास के परिसर की तलाशी ली. वहीं दिल्ली आने के बाद से ही हेमंत सोरेन का कुछ पता नहीं है. उनके करीबियों के फोन भी बंद आ रहें हैं.

ये भी पढ़ें:- Mamata Banerjee ने भाजपा पर किया हमला, कहा भगवान को मानने के लिए भाजपा के आदेश…

क्या-क्या मिला?

वहीं जमीन धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग के मामले में हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से छापेमारी कर दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 36 लाख रुपए नगद और दो बीएमडब्ल्यू कार के साथ कुछ दस्तावेज़ भी जब्त किए हैं. वहीं बता दें 20 जनवरी को भी प्रर्वतन निदेशालय ने उनसे पूछताछ की थी. लेकिन उसके बाद फिर ईडी ने उन्हें 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए बुलाया था. वहीं इन सब के बीच झारखंड में सियासी घटनाक्रम भी काफी तेज़ हो गया है.

ये भी पढ़ें:- Hemant Soren के दिल्ली आवास पहुंची ईडी की टीम, क्या हो सकती है बड़ी कारवाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.