Jews Population: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच पिछले 16 दिनों से जंग जारी है. जो फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही है, इस युद्ध में दोनों तरफ से अब तक लगभग 5 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इजरायल ने कहा था कि वो हमास को पूरी तरह से इस बार खत्म कर देगा. अब इजरायल और यहां रहने वाले यहूदियों को लेकर भी चर्चा छिड़ गई है. वहीं पूरी दुनिया यहूदियों के उत्पति और उनके जनसंख्या के बारे में जानने को उत्सुक है.
दुनिया में कितनी है यहूदियों की आबादी?
बता दें कि दुनियाभर में सबसे अधिक यहूदी धर्म के लोग इजरायल में ही रहते हैं. इजरायल में यहूदियों की जनसंख्या करीब 70 लाख है. इसके अलावा अगर पुरे विश्व के दृष्टिकोण से देखे तो यहूदी समाज के दो करोड़ से भी कम जनसंख्या हैं. यानि यहूदियों की जनसंख्या हिंदुस्तान के कई प्रदेशों की जनसंख्या से भी कम है. इस बीच सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि आखिर दुनिया के सभी धर्मों की तरह यहूदियों का जनसंख्या क्यों नहीं बढ़ी?
ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor ने साझा किया ट्रेडिशनल लुक, साड़ी में देख युजर्स बोले- रसगुल्ला
यहूदियों का मृत्युदर उम्मीद से अधिक
बता दें कि यहूदियों की जनसंख्या कम होने के कई कारण हैं. सबसे बड़ी वजह है कि इस समुदाय से आने वाले लोगों में मृत्युदर काफी ज्यादा देखी गई है. कई अलग-अलग अध्ययन और रिसर्च में भी इस बात की पुष्टि हुई है. इसके अलावा दूसरा सबसे बड़ा कारण यहूदियों का नरसंहार भी है. तीसरा कारण है यहूदियों का धर्म परिवर्तन में विश्वास नहीं रखना. दरअसल यहूदी धर्म के लोग दूसरे धर्म के लोगों को कभी अपने धर्म में लाने के लिए एक्टिव नहीं रहे. एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ दशकों में यहूदियों की संख्या में तेजी से गिरावट हुई है.
ये भी पढ़ें- Israel-Hamas युद्ध के बीच सऊदी प्रिंस ने की भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की तारीफ, युद्ध को बताया गलत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.