Jerusalem Attack: फिलीस्तीनी गोलीबारी में इजराइल का युवक और उसकी दो बेटियां भी हुई घायल

0

Jerusalem Attack: इजराइल की राजधानी जेरुशलम के दक्षिणी इलाके में गश एट्जियन क्षेत्र में टेकोआ जंक्शन के पास 16 जुलाई (रविवार) को एक फिलिस्तीनी ड्राइव-बाय गोलीबारी में एक इजरायली नागरिक को गोली मार दी गई। वहीं, उसके साथ मौजूद दो बेटियां भी इस हमले का शिकार हुई। इजराइल के सुरक्षा बलों ने बताया, कि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हालांकि उसकी दो बेटियां मामूली रूप से ही घायल हैं। जेरूशलेम से लगभग 15 किलोमीटर दक्षिणी इलाके में राजमार्ग से गुजरते वाहन पर आतंकवादी ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले के बाद घायलों को आनन-फानन में शहर के मैगन डेविड एडोम अस्पताल में ईमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया। घायल व्यक्ति की हालत गंभीर हैं। वहीं दूसरी और उसकी दो बेटियों की हालात सामान्य है।

फिलीस्तीन-इजराइल के बीच है विवाद

फिलीस्तीन और इजराइल के बीच गाजा पट्टी को लेकर लंबे समय से विवाद चलता आ रहा हैं। इजराइल को दुनिया का एक शक्तिशाली देश माना जाता है। विश्व का एकमात्र यहूदी देश हैं। वहीं दूसरी तरफ फिलीस्तीन इस्लामिक देश हैं। दोनों के बीच सीमा विवाद है,जिसके कारण लगातार तनाव की स्थिति बनी रहती है।

कांच लगने से लड़कियां हुई घायल

इस गोलीबारी में कार सवार व्यक्ति को गाली लगी। जिससे उसकी हालात काफी नाजुक बनी हुई है। वहीं उसकी दो बेटियां कार के शीशे टूटने से घायल हो गई। चिकित्सकों की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब हमारी टीम मौके पर पहुंचे। तो एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था। वहां हाहाकार मचा हुआ था। वह होश में था, लेकिन गोली लगने से गंभीर रूप से घायल था। जिसके बाद उसको फौरन रैफर किया गया।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.