PM Modi से मिले JDU सांसद Lalan Singh, बिहार में सरकार बनने के बाद पहली मुलाकात

0

Lalan Singh: बिहार में पिछले दिनों नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए के साथ सरकार बना लिए थे. जिसके बाद जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर ललन सिंह ने एक्स पर पोस्ट भी साझा किया है. बता दें कि ललन सिंह महागठबंधन सरकार के दौरान पीएम मोदी पर लगातार हमलावर रहे हैं. इस उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाया था. इसके अलावा संसद में भी बीजेपी नेताओं संग जमकर नोकझोंक देखने को मिलता था.

क्या है इस मुलाकात के उद्देश्य?

बता दें कि जेडीयू सांसद ललन सिंह ने इस मुलाकात को लेकर एक्स पर लिखा कि संसद भवन, दिल्ली देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात हुई. इस मुलाकात को लेकर काफी चर्चा भी होने लगी है. एक ओर बिहार में अभी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा हो रही है तो दूसरी तरफ इस मुलाकात को लेकर भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. पिछली एनडीए की सरकार में जेडीयू की ओर से आरसीपी सिंह केंद्रीय मंत्री थे, लेकिन बाद में जेडीयू ने उनके कार्यकाल को नहीं बढ़ाया और बाद में जेडीयू केंद्र की सरकार से बाहर हो गई.

ये भी पढ़ें:- युवाओं की धड़कन अभिनेत्री Poonam Pandey का निधन, सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुई मौत

ललन सिंह ने दिया था इस्तीफा

दरअसल, केंद्रीय कैबिनेट वाली चर्चा की संभावना बहुत ही कम है. मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है और सभी पार्टियां चुनाव में चली जाएंगी. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष से हटने के बाद ललन सिंह को जेडीयू के आला पदाधिकारियों में जगह नहीं मिली है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफे को लेकर ललन सिंह का कहना था कि वो अपने लोकसभा क्षेत्र में कम ध्यान दे पा रहे थे, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया था.

ये भी पढ़ें:- राजनीति के मैदान में एक्टर Thalapathy Vijay ने रखा कदम, अपनी पार्टी का किया ऐलान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.