JDS Files Complaint Against Rahul Gandhi: राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस बयान के कारण JDS ने दर्ज कराई शिकायत

0

JDS Files Complaint Against Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं जनता दल (सेक्युलर) ने राहुल गांधी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की है उन्होंने ये शिकायत कांग्रेस नेता की ओर से दिए गए बयान को लेकर कराई है। जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रज्वल रेवन्ना ने 400 महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया है। 2 मई को शिवमोगा और रायचूर के जिला मुख्यालयों में चुनावी रैलियों को संबोधित करते समय दिए गए बयान के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 202 के तहत आपराधिक मामला दर्ज करवाया गया है।

राहुल गांधी को नहीं हुआ कोई नोटिस जारी

जनता दल (सेक्युलर) की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि हम पूरी भावना और सम्मान के साथ निवेदन करते हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बताई गई 400 महिलाओं के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि उन्हें SIT को उन 400 महिलाओं की जानकारी देनी चाहिए, जिनके साथ श्री प्रज्वल रेवन्ना ने दुष्कर्म किया था। अन्यथा, न्याय के हित में, राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 202 के तहत त्वरित रूप से एक गुनाहगार मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

कर्नाटक सरकार ने 28 अप्रैल के आदेश के बाद एक विशेष जांच दल का गठन किया, लेकिन अब तक विशेष जांच दल ने भी राहुल गांधी को कोई नोटिस जारी नहीं किया जिसमें उनके तरफ से दिए गए बयान के लिए ऐसी जानकारी मांंगी गई हो।

राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना पर लगाया था आरोप

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना पर 400 महिलाओं से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था, राहुल गांधी ने रेवन्ना को वोट देने की अपील करने के लिए पीएम मोदी से माफी की मांग की थी। शिवमोगा में कांग्रेस नेता ने कहा था कि पीएम मोदी एक ऐसे व्यक्ति के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं, जिसने महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया हो।

ये भी पढ़ें- PM Modi Rally In Uttar Pradesh: मैं किसी शाही खानदान से नहीं आया हूं मैं गरीब मां का बेटा हूं- यूपी में PM Modi ने भरी चुनावी हुंकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.