Japan में साल के दूसरे दिन भी बड़ा हादसा, लैंड करते समय प्लेन में लगी आग, जानिए क्या है 379 यात्रियों की स्थिति?

0

Japan Plane Fire: जापान के लिए नया साल अभी तक बहुत बुरा रहा है. नए साल के मौके पर जापान में तेज भूकंप और सुनामी के झटके लगे हैं. वहीं आज जापान में एक प्लेन में लैंड करते समय आग लग गई है. यह घटना टोकियो एयरपोर्ट पर घटी है. वहीं दुर्घटना की असली वजह साफतौर पर पता नहीं चल पाया है. जापानी समाचार एजेंसी एनएचके ने हादसे को लेकर बड़ी जानकारी दी है. समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि विमान के लैंडिंग के बाद किसी अन्य विमान से टकराने की वजह से आग लगने का शक जताया जा रहा है.

टोक्यो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा

बता दें कि जापान के टोक्यो एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा हुआ है. कई मीडिया एजेंसियो ने इस घटना की फुटेज को जारी किया है. जिसमें विमान की खिड़की और इसके नीचे से आग की लपटों को निकलते साफ-साफ देखा जा सकता है. जापानी मीडिया के अनुसार जिस विमान में आग लगी है. उसका नंबर JAL 516 था और इस फ्लाइट ने होक्काइडो से उड़ान भरी थी. जापान एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 516 जापान के स्थानीय समयानुसार 16:00 बजे न्यू चिटोस हवाई अड्डे से रवाना हुई और 17:40 बजे हानेडा में उतरने वाली थी.

ये भी पढ़ें- Jharkhand में सियासी गर्माहट, निशिकांत दुबे का दावा Hemant Soren पत्नी कल्पना को बनाएंगे सीएम!

सभी यात्रियों को बचाया गया

दरअसल इस भयानक घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि अग्निशमन दल आग बुझाने प्रयास कर रही है. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि कितने लोगों को चोट लगी है. वहीं जापान टाइम्स के अनुसार फ्लाइट से कुल 367 लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है. परंतु जापान के तटरक्षक बल ने बताया है कि जिस विमान से JAL 516 की टक्कर हुई थी उस विमान के चालक दल के पांच सदस्य लापता हैं और पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

ये भी पढ़ें- INDIA Alliance की सीट बंटवारे की रिपोर्ट तैयार, Congress 9 राज्यों में करेगी गठबंधन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.