Rajnath Singh ने राजौरी पहुंच जवानों का बढ़ाया मनोबल, बोले सरकार का खजाना आपके लिए खुला

0

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को पहुंचे हैं. उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी हैं. पिछले दिनों हुए आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करने के लिए रक्षा मंत्री पहुंचे हैं. इस दौरान राजौरी पहुंचे राजनाथ सिंह ने जवानों का मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि आपके ऊपर कोई नजर डाले, ये बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने सरकार का खजाना भी सेना के लिए खोल दिया है. बता दें कि भारतीय रक्षा मंत्री ने राजौरी में जमीनी हकीकत का जायजा लिया और जवानों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने की तैयारी चल रही है.

रक्षा मंत्री ने जवानों का बढ़ाया मनोबल

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेना का प्रत्येक जवान हमारे परिवार के सदस्य के जैसा है. ऐसे में कोई आपके ऊपर नजर डाले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसियां इस तरह के हमलों को रोकने में काफी अहम भूमिका निभाती हैं. साथ ही उन्होंने सैनिकों से यह भी कहा कि अगर आपको शासन की तरफ से किसी तरह की मदद चाहिए तो आपके लिए सरकार का खजाना खुला हुआ है.

ये भी पढ़ें- केंद्र ने UAPA के तहत मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर को किया बैन, अमित शाह बोले- नरेंद्र मोदी सरकार का संदेश जोरदार और स्पष्ट…

राजौरी हमले के बाद पहुंचे राजनाथ सिंह

दरअसल आतंकियों ने पिछले हफ्ते राजौरी में सेना की दो गाड़ियों को हमला किया था. इस आतंकी हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे. जबकि 3 जवान घायल हुए थे. घाटी में आतंकी हमलों को रोकने के लिए केंद्र सरकार कोई बड़ा प्लान तैयार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी आतंकियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भारतीय सेना पुंछ-राजौरी सेक्टर में जवानों की तैनाती और संख्या बढ़ाने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें- आटा और दाल के बाद अब Bharat Brand Rice, सरकार सिर्फ 25 रुपये किलो में बेचेगी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.