Pulwama में बड़ी आंतकी घटना, यूपी के रहने वाले मजदूर की आतंकियों ने की गोली-मारकर हत्या

0

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. यह मामला कश्मीर जोन के पुलवामा जिले के एक गांव का है. जहां यूपी के रहने वाले मुकेश कुमार नामक मजदूर को आतंकियों ने निशाना बनाकर गोली मारी दी. जिसके बाद प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने कहा, कि पुलिस चीजों को हल्के में नहीं ले सकती और हमें सतर्क रहने की जरूरत है.

इलाके में खतरा अभी बरकरार

प्रवासी मजदूर पर हुए हमले के बाद डीजीपी ने कहा, कि खतरे अभी भी बने हुए हैं. दरअसल, दिलबाग सिंह रविवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में एक पुलिस अधिकारी पर हुए हमले का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा, कि हमारा एक अधिकारी कल क्रिकेट के मैदान में अन्य अधिकारियों के साथ खेल रहा था और उस पर हमला किया गया. उनका नजदीकी हॉस्पिटल में ईलाज किया जा रहा है और वह ठीक हो रहे हैं. DGP दिलबाग सिंह ने ऑपरेशन कैपेसिटी बिल्डिंग (ऑप कैप) के तहत 43 पुलिस स्टेशनों के लिए 160 अत्याधुनिक वाहनों को लॉन्च करने के दौरान अपने वक्तव्य में कहीं.

ये भी पढ़ें-  IND Vs ENG: टीम इंडिया ने 100 रनों से इंग्लैंड को रौंदा, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंचा भारत

घाटी में फिर एक्टिव हुआ आतंक

पिछले काफी समय से फिर घाटी में बड़ी आतंकी घटनाएं देखने को मिल रही है. गत महीने में राजौरी में हुए आतंकी हमले में सेना के तीन और जम्मू-कश्मीर के एक अधिकारी की मौत हो गई थी. जिसके बाद सेना ने पूरे जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें करीब तीन आतंकियों को ड्रोन से टारगेट करके मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें- Pakistan की बैंड बजाने वाला ये खिलाड़ी बना Australia का नया कप्तान, India के खिलाफ करेगा कप्तानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.