Jammu Kashmir News: महबूबा मुफ्ती की पार्टी पर गुलाम नबी आजाद ने साधा निशाना, कहा- पीडीपी को राष्ट्रीय स्तर पर कोई नहीं जानता…

0

Jammu Kashmir News: अनंतनाग-राजौरी सीट पर चुनाव की तारीख बदल दी गई है जो चुनाव पहले 7 मई को होने वाले थे चुनाव अब 25 मई को होंगे। बीजेपी समेत कई प्रमुख पार्टियों ने चुनाव आयोग से याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें चुनाव प्रचार करने का मौका नहीं मिल पा रहा है इसलिए तारीख आगे बढ़ानी चाहिए। पीडीपी का आरोप है कि ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि पार्टी चीफ महबूबा मुफ़्ती चुनाव न जीत पाएं।

इस पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चीफ गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इसे महबूबा मुफ़्ती की भाव खाना कहना चाहिए। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कौन नेशनल पार्टी पीडीपी में रुचि रखता है पीडीपी को राष्ट्रीय स्तर पर कौन जानता है यह केवल भाव खाने की बात है। चुनाव की तारीख बढ़ाए जाने पर आजाद ने कहा कि अगर एक सप्ताह पहले बढ़ा दिया जाता तो हमें भी समय मिल जाता हालांकि, हम फिर भी जाएंगे।

मेरा दौरा बहुत सफल रहा- गुलाम नबी आजाद

पूर्व सीएम गुलाम नबी ने कहा कि मैं एक महीने पहले पब्लिक मीटिंग करने गया था। मेरा पांच दिन का दौरा था राजौरी और पुंछ में मेरा दौरा हुआ था। बहुत सफल रहा था लेकिन कैंडिडेट को लाना जरूर था। आज हमारे साथ कैंडिडेट भी थे। कम समय में इन्होंने चीजें आयोजित कीं। अगर एक सप्ताह पहले चुनाव की तारीख बढ़ाई जाती तो हम बड़ी तैयारी के साथ यहां आते। खैर हम फिर वापस आएंगे।

उधर, गुलाम नबी आजाद ने मतदान की तारीख में बदलाव पर उठ रहे सवालों पर कहा कि 1998 में फारूक अब्दुल्ला सीएम थे और आईके गुजराल पीएम थे। चुनाव आयोग कांग्रेस द्वारा बनाया हुआ था। कांग्रेस, गुजराल साहब को सपोर्ट कर रही थी। कांग्रेस और गुजराल मिलकर फारूक साहब को सपोर्ट कर रहे थे। सेंटर और राज्य में एक ही पार्टी थी और उनके ही चुने अधिकारी थे सुबह चुनाव हुआ और शाम में पोस्टपोन हो गई। किसी ने कोई शोर नहीं मचाया कि किसको फायदा पहुंचाया।

ये भी पढ़ें- BJP Candidates List: ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, जानिए किसे मिला टिकट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.