Jammu-Kashmir Lok Sabha Chunav 2024: श्रीनगर में भारी सुरक्षाबल के बीच मतदान जारी, भारी मात्रा में मतदाताओं ने लिया हिस्सा
Jammu-Kashmir Lok Sabha Chunav 2024: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में सोमवार सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है श्रीनगर शहर के पुराने शहर क्षेत्र समेत कई पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद पुलवामा, कंगन, गांदरबल, बडगाम और पंपोर इलाकों में भारी संख्या में लोगों ने अपना मतदान किया।
घाटी में भारी सुरक्षाबल तैनात
1987 के बाद कश्मीर में यह पहला चुनाव है जहां अलगाववादियों ने चुनाव का बहिष्कार करने का आह्वान नहीं किया है। यहां तक कि घाटी में अलगाववादी भावनाओं के केंद्र कहे जाने वाले श्रीनगर के पुराने शहर और इलाकों में भी लोग बिना किसी डर के मतदाता के लिए निकल रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों को बिना डर के मतदान करने के लिए व्यापक सुरक्षा का इंतजाम किया है पूरे विधानसभा क्षेत्र में भारी तादाद में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
निर्वाचन क्षेत्र में 8,75,938 पुरुष और 8,71,808 महिलाएं और 64 समलैंगिक को मिलाकर 17,47,810 मतदाता हैं चुनाव आयोग ने निर्वाचन क्षेत्र में 1,004 शहरी और 1,131 ग्रामीण समेत 2,135 मतदान केंद्र बनाए इस निर्वाचन क्षेत्र में 24 उम्मीदवार मैदान में हैं।
हम वोट के जरिए अपनी आवाज बुलंद कर सकते हैं- उमर अब्दुल्ला
श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने वोट डालने के बाद लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम केवल वोट के जरिए ही अपनी आवाज बुलंद कर सकते हैं, उन्होंने युवाओं और पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं से खास अपील की कि वह मतदान केंद्रों पर पहुंचें और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपनी आवाज को फैसले में बदलें श्रीनगर लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 23.57 प्रतिशत मतदान हुआ है सबसे ज्यादा मतदान कंगन विधानसभा सीट और सबसे कम मतदान हब्बा कदल सीट पर हुआ है।
ये भी पढ़ें- Raebareli News: नामांकन के रायबरेली आने से पहले राहुल गांधी ने किया ये बड़ा काम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।